देश

खस्ताहाल एयरलाइन Go First के आएंगे अच्छे दिन? खरीदने के लिए SpiceJet ने लगाई बोली

खास बातें

  • स्पाइसजेट के बोर्ड ने 2254 करोड़ जुटाने की दी मंजूरी
  • गो फर्स्ट पर अपने लेंडर्स का 6,521 करोड़ रुपये बकाया
  • 3 मई 2023 से बंद है गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट्स

नई दिल्ली:

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने संकटग्रस्त गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Carrier) को खरीदने के लिए बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त बोली जमा (Bid) की है. स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह ने कहा, “शुक्रवार को दायर की गई बोली भारतीय विमानन क्षेत्र के परिदृश्य को नया आकार देने की क्षमता वाला एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है.” स्पाइसजेट एयरलाइन ने यह भी कहा कि गो फर्स्ट के अधिग्रहण के लिए बोली अजय सिंह के व्यक्तिगत क्षमता में लगाई गई है. इसका मतलब ये है कि इसमें स्पाइसजेट की भूमिका नहीं होगी.

 

यह भी पढ़ें

अधिग्रहण की शर्तों के तहत स्पाइसजेट नई एयरलाइन के लिए ऑपरेटिंग पार्टनर रहेगी. स्पाइसजेट इसके साथ ही स्टाफ, सर्विस और इंडस्ट्री एक्सर्टिज (विशेषज्ञता) मुहैया कराएगी. इस सौदे से स्पाइसजेट महत्वपूर्ण अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर औप ऑपरेशनल क्षमताओं का फायदा उठाने की उम्मीद करेगी.

स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह ने कहा, “गो फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं. इसे स्पाइसजेट के साथ घनिष्ठ तालमेल में काम करने के लिए पुनर्जीवित किया जा सकता है. जिसका फायदा दोनों एयरलाइन को होगा.” अजय सिंह के मुताबिक, गो फर्स्ट के पास डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्लॉट, इंटरनेशनल ट्रैफिक लाइट्स और 100 से ज्यादा एयरबस नियो एयरक्राफ्ट के ऑर्डर के अलावा कस्टमर के बीच भरोसेमंद और मूल्यवान ब्रांड है.

इस खबर से स्पाइसजेट के शेयरों को बहुत फायदा हुआ. एयरलाइन के शेयरों में 7 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया. शुक्रवार दोपहर 3.50 बजे स्पाइसजेट के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई.

यह भी पढ़ें :-  ऐसे कैसे बनेंगे वर्ल्ड क्लास ! एयर इंडिया की फ्लाइट 20 घंटे लेट, 8 घंटे तक बगैर AC के यात्रियों को विमान में ही रखा बंद

DGCA ने Air India और SpiceJet पर लगाया 30-30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

एक समय भारत की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन रही स्पाइसजेट ने गो फर्स्ट के रीफाइनेंसिंग प्लान के तहत अब तक 744 करोड़ रुपये जुटाए हैं. स्पाइसजेट के पास पहले से ही QIP के जरिए 2500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी है.

गो फर्स्ट पर अपने लेंडर्स का 6,521 करोड़ रुपये बकाया है. गो फर्स्ट एयरलाइन को 3 मई 2023 से बंद कर दिया गया है. इसके बाद ही गो फर्स्ट ने दिवालियापन संरक्षण (Bankruptcy Protection) के लिए अप्लाई किया था.

पिछले साल दिसंबर में स्पाइसजेट ने कहा था कि दिवालिया एयरलाइन के साथ सहयोग से एक एयरलाइन बनाने के लिए गो फर्स्ट के अधिग्रहण की कोशिश की जाएगी. हाल ही में गो फर्स्ट के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने की डेडलाइन 60 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

स्पाइसजेट के टॉयलेट में 1 घंटे तक फंसा रहा यात्री, DGCA ने दिए जांच के आदेश


हालांकि, ऋणदाता हाल ही में नए निवेशकों को सुरक्षित करने में नाकाम रहने के बाद एयरलाइन को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं. गो फर्स्ट ने दिवालियापन संरक्षण के आवेदन में लेनदारों के बीच सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और डॉयचे बैंक की लिस्ट है.

अमेरिका का बोइंग 737 मैक्स का प्रोडक्शन रोकने का फैसला, भारतीय एयरलाइंस पर भी पड़ेगा प्रभाव

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button