देश

बोर्डिंग से 5 मिनट पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट कैंसल, संजय झा ने नागरिक विमानन मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को स्पाइसजेट के पैसेंजरों ने हंगामा किया. दिल्ली से दरभंगा जा रहे स्पाइसजेट के विमान के यात्रियों ने एयरलाइंस की एक घोषणा पर बवाल मचाया. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्पाइसेट की फ्लाइट नंबर SG 495 दिल्ली से दरभंगा रवाना होने वाली थी. बोर्डिंग से ठीक 5 मिनट पहले अचानक स्पाइसजेट ने विमान रद्द करने की घोषणा कर दी. अब जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस मामले से नागरिक उड्डयन मंत्री को अवगत कराया है.

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के मनमानी रवैया से नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू को अवगत कराया है.

संजय झा ने एक्स पर लिखा, प्रिय @RamMNK जी  मैं एक एयरलाइन की अनियमित सेवा के कारण दरभंगा-दिल्ली के यात्रियों की निरंतर पीड़ा को उजागर करना चाहता हूं. आज एक फ्लाइट बोर्डिंग शुरू होने से 5 मिनट पहले ही रद्द कर दी गई. यह महत्वपूर्ण है कि आप कृपया इस एयरलाइन से सुधारात्मक उपाय करने और अन्य एयरलाइनों को इस मार्ग पर परिचालन के लिए समय स्लॉट देने के लिए कहें, क्योंकि यात्रियों का उत्पीड़न समाप्त करने को सुनिश्चित करने का यही एकमात्र तरीका है.

संजय झा ने एक्स पर The Hindkeshariकी खबर को शेयर करते हुए लिखा, “उड़ान योजना के तहत दरभंगा सबसे सफल हवाई अड्डों में से एक है.” बता दें कि आज दोपहर ही दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से स्पाइसजेट की उड़ान दरभंगा के लिए भरनी थी. लेकिन स्पाइसजेट ने उड़ान भरने से ठीक 5 मिनट पहले दिल्ली से दरभंगा जा रहे विमान को रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़ें :-  SUPER Exclusive: अब तक 190 सीटें जीत चुके, ओडिशा में क्‍लीन स्‍वीप... अमित शाह की 5 भविष्यवाणियां

पिछले कई महीनों से देखा जा रहा है कि प्रत्येक हफ्ते स्पाइसजेट के तरफ से दिल्ली से दरभंगा रूट पर फ्लाइट को अचानक कैंसिल कर दिया जाता है. इससे दिल्ली से दरभंगा जाने वाले यात्रियों में नाराजगी है. आए दिन ऐसी खबरें आती हैं कि एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से ठीक पहले स्पाइसजेट की तरफ से विमान सेवा कैंसिल कर दी गई.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button