देश
स्टालिन ने तमिलनाडु के छात्र की मौत की जांच के लिए सोरेन को लिखा पत्र

स्टालिन ने कहा कि मैं मदन कुमार की मौत की खबर सुनकर बहुत व्यथित हूं. (फाइल)
खास बातें
- स्टालिन ने झारखंड से तमिलनाडु के छात्र की मौत की उचित जांच की मांग की
- स्टालिन ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए झारखंड के CM को पत्र लिखा
- एम मदन कुमार का शव उसके छात्रावास के पीछे जला हुआ पाया गया था
चेन्नई:
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड सरकार से रांची में तमिलनाडु के एक मेडिकल छात्र की रहस्यमय मौत की उचित जांच कराने की मांग की है. तमिलनाडु के नमक्कल जिले के स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेज के दूसरे वर्ष के छात्र एम मदन कुमार की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कुमार की मौत की उचित जांच के लिए कहा है.