Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 480 अंकों से अधिक उछाल, निफ्टी 21600 के ऊपर

Stock Market Today: बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
आज यानी 4 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला. गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. आज के कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (BSE Sensex) 71,678.93 के लेवल पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 21,605.80 के लेवल पर खुला. वहीं, कल की रिकॉर्ड तेजी के बाद आज भी अदाणी ग्रुप के सभी शेयर बढ़त के साथ खुलकर कारोबार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सेंसेक्स-निफ्टी ने इसके बाद भी बढ़त को बनाए रखा. शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 375.86 अंक (0.53%) की शानदार बढ़त के साथ 71,732.46 पर और निफ्टी 105.00 अंक (0.49%) की तेजी दर्ज करते हुए 21,622.35 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स दिन के कारोबार में 11 बजकर 10 मिनट पर 489.51 अंक (0.69%) उछलकर 71,846.11 के लेवल पर जा पहुंचा, वहीं, निफ्टी ने भी शानदार रिकवरी करते हुए 130.90 अंक (0.61%) 21,648.25 की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
आज सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल आधार पर रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है. जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फायदे में रहे जबकि एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.