देश

Stock Market Today: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स नए शिखर पर, निफ्टी पहली बार 23 हजार के पार


नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज के दिन भी कारोबार की शानदार शुरुआत हुई. बीते दिन रिकॉर्ड बढ़त दर्ज करने के बाद आज 24 मई 2024 को भी बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी है. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स फिर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.94 अंक से अधिक बढ़कर 75,548.98 के करीब पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. निफ्टी भी 23,000 के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण आज यानी शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन शुरुआत कारोबार में ही बाजार में खरीदारी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखनो को मिली .सुबह 9:20 तक, सेंसेक्स 19 अंक की मामूली तेजी के साथ 75,437 अंक और निफ्टी 8 अंक की गिरावट के साथ 22,960 अंक पर था.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पर पीएसयू बैंक,फार्मा और कैपिटल गुड्स  तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.सेंसेक्स में 16 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और एसबीआई  टॉप गेनर्स हैं. जबकि एमएंडएम, मारुति सुजुकी, टीसीएस, इन्फोसिस, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू टॉप लूजर्स हैं.



लार्जकैप की तुलना में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 154 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,572 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 98 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,997 अंक पर है.

यह भी पढ़ें :-  AIMIM नेता को बनाया गया तेलंगाना का अंतरिम स्पीकर, बीजेपी ने किया बहिष्कार

बीते दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर (416.57 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गया.

Advertisement


 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button