Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक टूटा, निफ्टी 21,400 के नीचे
सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 70,900 के करीब आ गया. सेंसेक्स 590.38 अंक(0.83%) की गिरावट के साथ 70,910.38 के लेवल पर और निफ्टी 200.95 अंक (0.93%) की गिरावट के साथ 21,371.00 पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद यब 700 अंकों से अधिक फिसलकर 71,190 के करीब जा पहुंचा.
आज दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद एलटीआईमाइंडट्री और एशियन पेंट्स में भी गिरावट आई. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक का शेयर 3 फीसदी तक गिरा. तिमाही नतीजों के बाद कल भी कंपनी ने शेयरों में 6 फीसदी से अधिक गिरावट आई थी.
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि एलटीआईमाइंडट्री, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर घाटे में रहे.
वहीं, सरकार द्वारा बिजली उत्पादक कंपनी में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद NHPC के शेयरों में 6% की गिरावट आई. आज से न्यूनतम 66 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. सरकार ने कहा कि इससे सरकारी खजाने में 2,300 करोड़ रुपये आएंगे.
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कल यानी बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,628.01 अंक यानी 2.23 प्रतिशत गिरकर 71,500.76 पर बंद हुआ.पिछले डेढ़ साल से अधिक समय में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है.वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty 50) भी 460.35 अंक यानी 2.09 प्रतिशत लुढ़क कर 21,571.95 अंक पर बंद हुआ था.
इस वजह से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट-कैप 4,59,327.64 करोड़ रुपये घटकर 3,70,35,933.18 करोड़ रुपये रह गया.वहीं, कल शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को 4.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. जबकि, बाजार में दो दिनों की गिरावट में निवेशकों की संपत्ति 5,73,576.83 करोड़ रुपये घट गई है.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 10,578.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.