Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
नई दिल्ली:
ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market ) में भी देखा जा रहा है. आज शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला है. आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार खुलते ही दोनों भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इसके साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. भारतीय समयानुसार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex Today) करीब 600 अंकों की उछाल के साथ 0.94% बढ़कर 70,245.85 पर पहुंच गया. इसके साथ ही एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 50 इंडेक्स 0.87% बढ़कर 21,107 अंक पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें
वहीं, 9:30 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 750 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 70,338.39 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी (Nifty) 21,136.00 पर पहुंचकर कारोबार रहा था.
इसके बाद भी शेयर बाजर में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. सेंसक्स और निफ्टी दोनों में शानदार बढ़त देखी जे रही है. 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसक्स 854 अंकों (1.23%) की तेजी के साथ 70,438.75 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 232.60 अंक (1.11%) की बढ़त के साथ 21,158.95 के लेवल पक पहुंच गया.
पिछले दिन यानी बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 33.57 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,584.60 अंक पर बंद हुआ था.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 19.95 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 20,926.35 अंक पर बंद था.
बीते दिन यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया और 2024 में ब्याज दरों में कटौती का संकेत भी दिया. जिससे वैश्विक बाजारों में तेजीआई. कल अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि अधिकांश एशियाई शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुले.