पेट चीरा, आंतें फेंकी… मुकेश सहनी के पिता से आखिर ऐसी क्या थी दुश्मनी
पटना/दरभंगा:
Mukesh Sahani’s Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी की दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई है. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है वो डराने वाली है. तस्वीरों को देखने से यह लह लगा है कि कई बार चाकू से हमला किया गया है.
तस्वीरों को देखने से यह लग रहा है कि अपराधियों ने जीतन साहनी पर कई बार चाकू से हमला किया है. यह हमला इतना भयावह था कि उनका पेट फट गया है, फिर अंतड़ियां तक बाहर आ गई हैं. जमीन पर खून-ही खून दिख रहा है. हाथ, पैरों चेहरे पर और शरीर पर घाव अन्य हिस्सों पर भी साफ नजर आ रहा है.
परिजन ने बताया कि रात में 11 बजे उनसे बात हुई थी. जब सुबह उन्होंने गेट नहीं खोला तो लोगों के घर से पीछे जाकर देखा. तो पता चला कि दरवाजा टूटा हुआ था. जब लोगों ने अंदर देखा तो आलमीरा भी टूटी पड़ी थी और अंदर शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं.
जानकारी के अनुसार सहनी के पिता अकले ही पुराने घर में रहते थे. सहनी उन्हें खर्चा के लिए पैसा भेजा करते थे. लोगों का कहना है कि वे काफी मिलनसान थे. वहीं, किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है.
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा के नेतृत्व में के एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें बिरौल अनुमंडल के पुलिस अधिकारी मनीष कुमार चौधरी एवं बिरौल थाना अध्यक्ष भी शामिल है.
कौन है मुकेश सहनी?
बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. फिलहाल सहनी की पार्टी का गठबंधन इंडिया गठबंधन के साथ है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सहनी भी बिहार से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें:-
बिहार: दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिला शव