दुनिया

"युद्ध बंद करो": गाजा की सड़कों पर फिलिस्तीनी, युद्ध शुरू होने के बाद से हमास के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन

इजराइल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों ने ही सबसे बड़ा हमास विरोधी विरोध प्रदर्शन किया है. इसमें शामिल होने लिए सैकड़ों फिलिस्तीनी सड़कों पर उतरे. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने की मांग की और मांग की कि हमास सत्ता से हट जाए. ये प्रदर्शन गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में बेत लाहिया में हुए. इजरायली सेना द्वारा लगभग दो महीने के संघर्ष विराम के बाद गाजा पर अपनी गहन बमबारी फिर से शुरू करने के एक हफ्ते बाद भीड़ इकट्ठा हुई थी।

मंगलवार, 25 मार्च की देर रात सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में सैकड़ों प्रदर्शनकारी, जिनमें ज्यादातर पुरुष थे, “बाहर, बाहर, बाहर, हमास बाहर” और “हमास आतंकवादियों” के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. उनके हाथों में प्ले कार्ड थे जिनपर “युद्ध बंद करो” और “हम शांति से रहना चाहते हैं” जैसे नारे लिखे हुए थे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यहां नकाबपोश हमास उग्रवादी भी थे जिनमें से कुछ के पास बंदूकें और कुछ के पास डंडे थे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को जबरन तितर-बितर कर दिया और इस दौरान उनमें से कई पर हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया नेटवर्क टेलीग्राम पर विरोध में शामिल होने की अपील शेयर होने के बाद वे जमा हुए थे.

प्रदर्शन गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में बेत लाहिया में हुए
Photo Credit: एएफपी

यह भी पढ़ें :-  गाजा के अल शिफा अस्पताल में मिला हमास का सुरंग : इजरायली सेना का दावा 

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसा मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने बताया, “मुझे नहीं पता कि विरोध प्रदर्शन किसने आयोजित किया था.” उसे डर था कि कहीं उससे बदला नहीं लिया जाए, इस डर से उसने अपना अंतिम नाम बताने से इनकार कर दिया.

 “मैंने लोगों की ओर से एक मैसेज भेजने के लिए इस प्रदर्शन में भाग लिया. युद्ध बहुत हो गया.” उसने दावा किया कि हमास सुरक्षा बलों के सदस्यों को नागरिक कपड़ों में विरोध प्रदर्शन को तोड़ते हुए देखा था.

एक अन्य प्रदर्शनकारी माजदी ने अपना पूरा नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, “लोग (युद्ध से) थक गए हैं.. अगर हमास का गाजा में सत्ता छोड़ना समाधान है, तो हमास लोगों की रक्षा के लिए सत्ता क्यों नहीं छोड़ देता?” 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button