IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग पर रोक, दिव्यांग सर्टिफिकेट देने वाले डॉक्टर पर भी गिरेगी गाज

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. उनके ट्रेनिंग प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही उनके लिए दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी करने वाले डॉक्टर पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पूजा खेडकर को मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में वापस बुला लिया गया है और उनके प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गई है. खेडकर के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है. जानकारी के अनुसार उनके ऊपर अब आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है.”
मेडिकल टेस्ट के लिए 6 बार किया इनकार
पूजा खेडकर यूपीएससी की परीक्षा में ओबीसी और दृष्टिबाधित अभ्यर्थी के रूप में शामिल हुईं थी. उन्होंने मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र भी जमा कराया था. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने अप्रैल 2022 में मेडिकल जांच के लिए दिल्ली एम्स में पेश होने के लिए कहा था, ताकि उनकी विकलांगता प्रमाणित की जा सके. लेकिन वो जांच के लिए उपस्थित नहीं हुईं. ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि छह बार किया. इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट जांच केंद्र की एमआरआई रिपोर्ट पेश की. लेकिन यूपीएससी ने उसे मानने से इनकार कर दिया. यूपीएससी ने पूजा खेडकर के चयन को सेंट्रल एडमिनस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (सीएटी) में चुनौती दी. कैट ने 23 फरवरी 2023 को पूजा के खिलाफ फैसला सुनाया.इसके बाद पता नहीं किस वजह से पूजा की एमआरआई सर्टिफिकेट को स्वीकार कर आईएएस के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी गई.
                                        
                                                                                
                                                                                                                    
 
				


