देश

"संदेशखाली में शुरू हुआ तूफान…": बंगाल रैली में PM मोदी का ममता सरकार पर तंज

PM Narendra Modi Bengal Visit: बंगाल के बारासात में पीएम मोदी की रैली.

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में है. उन्होंने उत्तर 24 परगना के बारासात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. संदेशखाली हिंसा (PM Modi On Sandeshkhali) को लेकर ममता सरकार पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार महिला विरोधी है और बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. टीएमसी गुनहगारों को बचाने में लगी है. इस सरकार में राज्य में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है. टीएमसी राज में जगह-जगह अत्याचार हो रहे हैं. पीएम मोदी ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं गुस्से में हैं. संदेशखाली में शुरू हुआ तूफान केवल द्वीप तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि पश्चिम बंगाल के हर कोने तक पहुंचेगा. ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल सरकार एक “अपराधी” को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-कोलकाता : PM ने किया अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन, बच्चों के साथ किया सफर

“अबकी बार NDA सरकार 400 पार”

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के काम को देखकर पूरा देश, प.बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार NDA सरकार 400 पार.पीएम ने कहा कि पूरा देश ही बीजेपी का परिवार है. ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है. पीएम ने कहा कि 9 जनवरी को बीजेपी ने देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया. आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है.

“पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने सालों तक संगठन में काम किया है,  इसलिए उनको पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार जगहों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां उन्होंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है.उन्होंने कहा कि देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी ने 'शरीर की सूजन' से बताया मनमोहन और अपने बजट का फर्क, जानिए क्या कहा

 “10 साल में किया कोलकाता मेट्रो का 31 किमी. विस्तार”

देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि बीजेपी सरकार कितनी तेजी से काम करती है. 2014 से पहले के 40 सालों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था, जबकि बीजेपी सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है.

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button