दुनिया

युगांडा में अजीब बीमारी 'डिंगा-डिंगा' फैली, मरीज पागलों की तरह करने लगता है डांस


नई दिल्ली:

युगांडा (Uganda) में करीब 300 लोग एक ऐसी अजीब और रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित हैं जिसमें मरीज अत्यधिक कांपने लगता है और इससे ऐसा लगता है जैसे कि वह किसी पागल की तरह नाच रहा हो. उनका शरीर उनके नियंत्रण में नहीं रहता. युगांडा के बुंदीबुग्यो में स्थानीय लोगों ने इस बीमारी  को ‘डिंगा-डिंगा’ (Dinga-Dinga) नाम दिया है. युगांडा के अखबार ‘द मॉनिटर’ के मुताबिक यह रोग मुख्य रूप से महिलाओं और लड़कियों को गिरफ्त में ले रहा है.

बुंदीबुग्यो के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कियिता क्रिस्टोफर के मुताबिक इस बीमारी का प्रमुख लक्षण बुखार के साथ शरीर का इतना अधिक कांपना शामिल है कि जिससे मरीज का चलना मुश्किल हो जाता है. इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों का फिलहाल एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज किया जा रहा है. इस बीमारी से अब तक किसी की मौत होने की सूचना नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि, “इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि हर्बल दवा इस बीमारी का इलाज कर सकती हैं. हम विशिष्ट उपचार कर रहे हैं, और मरीज आमतौर पर एक सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं.” डॉक्टर ने कहा कि बुंदीबुग्यो क्षेत्र के बाहर आसपास के इलाकों में इस बीमारी ता कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि जांच के लिए नमूने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इस बीमारी के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

सन 1518 में फैला था ‘डांसिंग प्लेग’

इसी तरह की बीमारी सन 1518 में फैली थी जिसे ‘डांसिंग प्लेग’ नाम दिया गया था. यह बीमारी फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में लोगों में हुई थी. इससे पीड़ित लोग अपनी मर्जी के खिलाफ और कई दिनों तक अनायास ही नाचते रहते थे. कुछ मरीज कथित तौर पर अत्यधिक थकावट के कारण मर भी जाते थे.

यह भी पढ़ें :-  युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना की

कांगो में एक अलग रहस्यमयी बीमारी फैली 

उधर, एक अन्य अफ्रीकी देश कांगो में भी एक अन्य रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप देखा जा रहा है. इससे कथित तौर पर करीब 400 लोग प्रभावित हैं. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में बुखार, सिरदर्द, खांसी, नाक बहना और शरीर में दर्द के लक्षणों वाली रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप देखा जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, देश के पांजी क्षेत्र में अब तक बीमारी के 394 मामले और 30 मौतें दर्ज की गई हैं.  विश्व स्वास्थ्य संगठन इस अज्ञात बीमारी की जांच में इस महीने की शुरुआत में शामिल हुआ. उसने कहा कि जब तक प्रयोगशाला परीक्षण के परिणाम प्राप्त नहीं हो जाते, तब तक इसका कारण स्पष्ट नहीं है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button