देश

दिल्ली में अजब मौसमः चुरु-फलोदी को पीछे छोड़ पारा 52.3 पार, फिर बारिश ने दी राहत


नई दिल्ली:

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज देश में अब तक का सबसे अधिक तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. दिल्ली के मुंगेशपुर में मौसम केंद्र ने दोपहर 2.30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. बुधवार देश का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इसके साथ-साथ दिल्ली में मौसम ने हैरत में तब डाला जब यहां कुछ स्थानों पर दोपहर बाद साढ़े चार बजे के आसपास बारिश की हल्की बूंदें भी गिरीं. 

भीषण गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 8,302 मेगावाट (MW) की अब तक की सबसे अधिक बिजली की मांग दर्ज की गई. बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उनके मुताबिक शहर के अधिकांश निवासियों के एयर-कंडीशनरों का उपयोग करने से बिजली की मांग बढ़ी है.

देश के अन्य दो ऐसे इलाके जहां अत्यधिक उच्च तापमान दर्ज किया गया, राजस्थान में स्थित हैं. बुधवार को रेगिस्तानी राज्य राजस्थान के फलौदी में 51 डिग्री सेल्सियस तथा चुरु में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

अरब सागर से आ रही नम हवा के कारण आज दक्षिणी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और जालौर जिले में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. यह उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी में कुछ कमी आने का संकेत है.

मौसम के संख्यात्मक पूर्वानुमान (Numerical Weather Prediction) के डेटा के जरिए आगामी मौसम का पूर्वानुमान मौजूदा मौसम के अवलोकनों पर आधारित कंप्यूटर मॉडल का उपयोग किया जाता है. इस पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी भाग में 30 मई से धीरे-धीरे लू के हालात से राहत मिलेगी.

इसके अलावा, गुरुवार से बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के आने से उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है.

गर्म तवे पर पानी के छींटों की तरह बारिश

दिल्ली में बुधवार को जब आसमान से सूरज आग बरसा रहा था और शहर के मुंगेशपुर इलाके में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा था, तभी शहर में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोगों को आश्चर्यचकित होल गए. अचानक शाम को साढ़े चार बजे के आसपास शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने लगी. हालांकि यह बारिश गर्म तवे पर पड़ने वाले पानी के छींटों की तरह थी. बहुत मामूली बारिश गर्मी से राहत देने में सक्षम तो है नहीं, इससे हवा में घुली नमी परेशानी बढ़ाएगी.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button