देश

गुजरात में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता


नई दिल्‍ली :

गुजरात में भूकंप (Earthquake in Gujarat) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4.2 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, रात 10 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र गुजरात के मेहसाणा (Mahesana Earthquake) में रहा. इसका केंद्र जमीन के अंदर करीब 10 किमी नीचे था.

EQ of M: 4.2, On: 15/11/2024 22:15:45 IST, Lat: 23.71 N, Long: 72.30 E, Depth: 10 Km, Location: Mahesana, Gujarat.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/JROySZynkr

भूकंप के कारण मेहसाणा के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग घरों  बाहर निकल आए. वहीं गुजरात के अन्‍य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खासतौर पर मेहसाणा और आसपास के इलाकों के लोगों को भूकंप के तेज झटके आए, जिसके बाद बहुत से लोग अपने घरों के बाहर आ गए. 

गुजरात के अन्‍य इलाकों में भी हुआ महसूस 

अहमदाबाद में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, न्‍यू वाडाज और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों के कारण कई लोग घबरा गए. 

अन्‍य पड़ोसी राज्‍य में भी भूकंप के झटके 

गुजरात के साथ ही राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में भी भूकंप की तीव्रता को महसूस किया गया. राजस्‍थान के गुजरात से लगती सीमा के निकट सिरोही जिले में लोगों ने भूकंप महसूस होने की जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें :-  डबल अटैक: अरे यह क्या! जहरीली हवा से दुखी दिल्ली सुबह-सुबह क्यों रह गई हैरान, देखिए जरा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button