IIT BHU के हॉस्टल में छात्र ने लगाई फांसी, प्रशासन ने कहा डिप्रेशन में था युवक

ईआईटी प्रशासन ने दावा किया कि छात्र काफी दिनों से डिप्रेशन में था.
वाराणसी:
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी में बी. आर्किटेक्चर के छात्र ने कथित तौर पर लिंबडी छात्रावास के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईआईटी प्रशासन ने दावा किया कि छात्र काफी दिनों से अवसाद ग्रस्त था.
यह भी पढ़ें
लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि ‘आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम के एक छात्र उत्कर्ष राज (23) ने बुधवार को अपने छात्रावास के कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे हमारी टीम उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’
उन्होंने बताया कि छात्र के साथियों के अनुसार वह काफी दिन से अवसादग्रस्त था.
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा, ‘मृतक छात्र अवसाद से पीड़ित था और विश्वविद्यालय में उसकी काउंसलिंग भी हो रही थी. हम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं और शोकाकुल परिवार की हर तरह से मदद कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें : कोटा में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, कर रही थी इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 पर कॉल करें, या [email protected] पर लिखें |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)