देश

बिहार में आज 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्र गांधी मैदान में करेंगे प्रदर्शन

(फाइल फोटो)


पटना:

70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर बिहार के पटना में स्थित गांधी मैदान पर आज सुबह कई छात्र एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि बीते 11 दिनों से भी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आज दोपहर 12 बजे स्टूडेंट पार्लियामेंट का भी आयोजन किया है लेकिन इसके लिए उन्हें डीएम से परमिशन नहीं मिल पाई है. 

बता दें कि धरने के बीच शनिवार को प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रामांशु से चर्चा की. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था, गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे सारे छात्र और युवा उनके भविष्य की चिंता करने वाले सभी लोग साथ में बैठेंगे और छात्र संसद में एक साथ आगे की योजना बनाई जाएगी. इसका आयोजन दोपहर को 12 बजे किया जाएगा. 

सीएम नीतीश कुमार से मिलने पर अड़े हैं अभ्यर्थी 

बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की सीधे सीएम नीतीश कुमार से मिलने की मांग है. शनिवार सुबह गर्दनीाग सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने के लिए कहा था लेकिन इस पर छात्रों ने कहा कि “हम लोग जिन पर आरोप लगा रहे हैं, उस संस्था के अधिकारी से मिलकर क्या करेंगे. हमें सीएम नीतीश कुमार से उम्मीद है. उनसे ही मुलाकात करेंगे.”


यह भी पढ़ें :-  छठ पूजा पर जा रहे हैं घर तो जान लीजिए ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक क्या हैं इस बार इंतजाम 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button