Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

तेजस प्रोटोटाइप से ASTRA मिसाइल का सफल परीक्षण, 100 KM से ज्यादा का टारगेट को भेदने में सक्षम

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने स्वदेशी ASTRA बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण 12 मार्च 2025 को ओडिशा के चांदीपुर तट पर तेजस LCA AF MK1 प्रोटोटाइप फाइटर एयरक्राफ्ट से किया गया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने उड़ते हुए लक्ष्य पर सीधा प्रहार कर अपनी उच्चतम क्षमता और विश्वसनीयता को साबित किया.

मिसाइल 100KM से ज्यादा दूर के लक्ष्य को भेदने में सक्षम

सभी उप-प्रणालियों ने पूरी तरह से कुशलतापूर्वक काम किया और मिशन के सभी मानकों व उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया.  DRDO द्वारा विकसित ASTRA मिसाइल 100 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. यह उन्नत मार्गदर्शन और नेविगेशन तकनीकों से लैस है, जिससे यह अधिक अचूकता के साथ लक्ष्य को नष्ट कर सकती है. यह मिसाइल पहले ही भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल की जा चुकी है.

ADA, DRDO, HAL और IAF की बड़ी उपलब्धि

इस सफल परीक्षण के बाद LCA AF MK1A संस्करण के संचालन में शामिल होने का रास्ता खुल गया है. यह उपलब्धि ADA, DRDO, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारतीय वायु सेना (IAF), CEMILAC, DG-AQA और परीक्षण रेंज टीम के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की कड़ी मेहनत और दूरदृष्टि का परिणाम है. आगे और भी परीक्षण किए जाएंगे ताकि इसके प्रदर्शन का और मूल्यांकन किया जा सके.

रक्षा मंत्री ने DRDO, IAF, ADA, HAL को बधाई दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, IAF, ADA, HAL और परीक्षण में शामिल सभी टीमों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने इस सफलता के लिए विभिन्न संस्थानों और उद्योगों के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों के योगदान की सराहना की.

यह भी पढ़ें :-  स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: बिभव कुमार ने जमानत याचिका दायर की


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button