देश

फलोदी में गर्मी का कर्फ्यू, आखिर क्यों तप रहा है देश का ये शहर

सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. दोपहर के वक्त इक्का-दुक्का ही कोई सड़क पर नजर आ जाएगा. मानों कोई कर्फ्यू लगा है. यह हाल है फलोदी का. इन दिनों राजस्थान का यह जिला काफी सुर्खियों में बना हुआ है. यहां पड़ रही प्रचंड गर्मी ने सबको हैरान कर दिया है. फलोदी में इन दिनों पारा 50 डिग्री पर पहुंच गया है. गर्मी ने इस जिले में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़कें सुनसान पड़ी हैं और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में ही रहने पर मजबूर हो गए हैं. आखिर किस कारण से फलोदी में इतनी गर्मी पड़ रही है और कब तक यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी आइए जानते हैं.

फलोदी को पहले फलवर्धिका के नाम से जाना जाता था. माना जाता है कि सिद्धु कल्ला ने इसका नाम फलवारिधिका (Phalvaridhika) रखा गया था. जिसे बाद में सिद्धु कल्ला की विधवा बेटी फला के अनुरोध पर “फलोदी” कर दिया.

फलोदी को ‘नमक नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल यहां रिण में नमक उद्योग है, जिसके कारण इसे ये नाम दिया गया है. फलोदी थार रेगिस्तान के बफर जोन में है. शुष्क जलवायु (Arid Climate) के कारण अक्सर यहां का  तापमान अधिक रहता है. जिस जगह प्रति वर्ष 25.4 सेमी से कम वर्षा प्राप्त होती है उसे शुष्क जलवायु कहा जाता है.

मार्च से अक्टूबर तक यहां का तापमान बेहद ही गर्म रहता है. मानसूनी के दौरान ही यहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है. अप्रैल, मई और जून के महीनों में यहां का उच्च तापमान नियमित रूप से 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहता है.

यह भी पढ़ें :-  भारतीय राजनीति में इस वजह से लाल कृष्ण आडवाणी हैं 'बेहद खास', जानें उनके बारे में सबकुछ

साल 2016 में दर्ज हुआ सबसे अधिक तापमान

राजस्थान के फलोदी जिले में साल 2016 में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था. जो कि 50.8 डिग्री सेल्सियस था. ये भारत का अबतक का सबसे अधिक तापमान रहा है.

जल रहा है फलोदी

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा और राज्य के फलोदी में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में फलोदी 49.8 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे दिन सबसे गर्म स्थान रहा. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 49 डिग्री, बीकानेर में 48.6 डिग्री, जैसलमेर में 48.5 डिग्री, गंगानगर में 47.8 डिग्री, चूरू में 47.6 डिग्री, पिलानी में 47.4 डिग्री, कोटा में 47.1 डिग्री, जोधपुर में 46.4 डिग्री, राजधानी जयपुर में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फलोदी में आने वाले कुछ दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है.

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-  Delhi Temperature: दिल्ली-नोएडावालों को और तपाएगा जून, जानिए क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Video :PM मोदी की बड़ी भविष्यवाणी, BJP के लिए सबसे ज्यादा फायदे वाला राज्य होगा बंगाल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button