दुनिया

सुनीता विलियम्स 'घर' को निकलीं, स्पेस स्टेशन से सफलता पूर्वक निकला ड्रैगन अंतरिक्षयान

सुनीता विलियम्स ‘घर’ के लिए निकल चुकी हैं. अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद, NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं. उन्हें और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX का ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 10.35 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से निकल गया.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने पिछले साल 5 जून 2025 को  नासा के मिशन के तहत बोइंग के अंतरिक्ष यान पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. भले ही मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके. दोनों के लिए 10 दिन का मिशन 9 महीने से अधिक के इंतजार में बदल गया. अब यह जोड़ी स्पेस स्टेशन पर मौजूद दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रही है. ये दो अन्य अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव हैं.

चारों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ‘घरवापसी’ की यह यात्रा लगभग 17 घंटे की होगी. अंतरिक्षयान भारतीय समयानुसार बुधवार की सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर समंदर में स्प्लेशडाउन करेगा यानी पैराशूट की मदद से गिरेगा.
Latest and Breaking News on NDTV

रेस्क्यू मिशन में क्या किया गया?

 रेस्क्यू मिशन के लिए NASA और SpaceX ने Crew-10 मिशन भेजा है. इसमें 4 अंतरिक्षयात्रियों को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर बैठाकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया है. इन चारों ने स्पेस स्टेशन पर पहले से मौजूद 4 अंतरिक्ष यात्रियों- सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव की जगह ली.

यह भी पढ़ें :-  "चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के प्रति सम्मान और बढ़ा": नासा अधिकारी
आसान भाषा में कहें तो पहले से स्पेस स्टेशन पर मौजूद चार अंतरिक्ष यात्रियों की शिफ्ट खत्म हो गई और उनकी जगह SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पर काम पर लग गए हैं.

कामों के हैंडओवर के बाद सुनीता विलियम्स समेत चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन से निकल गए हैं और अब धरती की ओर लौट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स धरती पर वापस कैसे आएंगी? हैंडओवर से ISS छोड़ने तक, इन 10 स्टेप में होगी ‘घरवापसी’



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button