दुनिया

सुनीता विलियम्स आज तीसरी बार अंतरिक्ष की उड़ान भर रचेंगी नया इतिहास

सुनीता विलियम्स के पास दो अंतरिक्ष अभियानों का अनुभव

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सुनीता आज बुच विल्मोर के साथ नए अंतरिक्ष यान बोइंग स्टारलाइनर (Boeing Starliner) से उड़ान भरेंगी. यह उड़ान यूनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी रॉकेट से 7 मई यानी आज सुबह 8.04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस कॉम्प्लेक्स -41 से लॉन्च की जाएगी.

यह भी पढ़ें

डॉकिंग के बाद, अंतरिक्ष यात्री लगभग एक सप्ताह परिक्रमा प्रयोगशाला में बिताएंगे. सुनीता तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने जा रही हैं. पहली बार उन्‍होंने 2006 में और दूसरी 2012 में उड़ान भरी थी. नासा के अनुसार, “सुनीता ने अंतरिक्ष में कुल 322 दिन बिताए हैं.” 59 वर्षीय विलियम्स नए ह्यूमन-रेटेड अंतरिक्ष यान के पहले मिशन पर उड़ान भरने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचेगी.

बोइंग के मुताबिक क्रू स्पेस ट्रांसपोर्टेशन (सीएसटी)-100 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को सात यात्रियों के लिए बनाया गया है. इसमें चालक दल के सदस्य और सामान को भी समायोजित करके ले जाया जा सकता है. इसको बनाने में 10 साल से भी अधिक का समय लगा. नासा का कहना है कि क्रू कैप्सूल के दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में पैराशूट और एयरबैग की मदद से उतरने से पहले अंतरिक्ष यात्री करीब एक हफ्ते प्रयोगशाला में बिताएंगे. 

आपको बता दें कि नासा (NASA) ने 1988 में सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना था और उनके पास दो अंतरिक्ष अभियानों का अनुभव है. उन्होंने एक्स्पीडिशन 32 की फ्लाइट इंजीनियर और एक्स्पीडिशन 33 की कमांडर के तौर पर सेवा दी थी.

यह भी पढ़ें :-  तुलसी गबार्ड की 'खिलाफत' टिप्पणी पर विवाद के बीच अमेरिका ने बांग्लादेश को जवाब दिया

ये भी पढ़ें : POK हमेशा से भारत का अभिन्न अंग, अब राष्ट्रीय चेतना में वापस आ गया है : विदेश मंत्री एस जयशंकर

ये भी पढ़ें : “सतर्कता बरतें” : भारत ने ईरान और इजरायल की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों को दी सलाह

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button