दुनिया

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में 9 महीने के ओवरटाइम के लिए NASA से कितना पैसा मिलेगा?

क्या भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 10 दिन की जगह 9 महीने अंतरिक्ष में गुजारने के लिए NASA ओवरटाइम का पैसा देगा? जैसे-जैसे सुनीता विलियम्स के धरती पर आने का वक्त नजदीक आता जा रहा है, हम सबके जेहन में सवाल भी आ रहे हैं.  ओवरटाइम वाला सवाल इसलिए क्योंकि आम तौर पर दूसरे कुछ सेक्टर के कर्मचारियों को ओवरटाइम का पैसा मिलता है?

ओवरटाइम का कितना रुपया मिलेगा?

अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों को केवल उनका नियमित वेतन यानी सैलरी ही मिलती है, कोई ओवरटाइम वेतन नहीं. NASA सैलरी के अलावा परिवहन, आवास और भोजन से जुड़े खर्चों को कवर करता है. इससे इतर केवल आकस्मिक खर्चों के लिए एक छोटा सा दैनिक भत्ता या अलाउंस दिया जाता है.

washingtonian.com की रिपोर्ट के अनुसार कोलमैन ने कहा, “आकस्मिक कार्यों के लिए हर दिन के हिसाब से कुछ छोटी राशि होती है, जिसके बाद वे आपको भुगतान करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हो जाते हैं.” कोलमैन ने बताया कि “मेरे लिए, यह हर दिन का लगभग 4 डॉलर था.”

2010-11 में अपने 159-दिवसीय मिशन के दौरान, कोलमैन को सैलरी के अलावा लगभग $636 (₹55,000 से अधिक) मिले थे. अगर उसी हिसाब से जोड़ा जाए तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में 287 दिन से अधिक समय बिताने के बाद $1,148 (लगभग ₹1 लाख) रुपए मिलेंगे.

10 दिन का मिशन 9 महीने खिंच गया

दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले साल जून से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. दोनों बोइंग स्टारलाइनर नाम के अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल यात्रा पर थें. लेकिन अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद इस अंतरिक्ष यान का प्रोपल्शन सिस्टम में खराबी आ गई और दोनों उसमें बैठकर पृथ्वी पर वापस नहीं आ सके.

यह भी पढ़ें :-  "अगर शांति से रहना चाहते हो...": इजरायल ने गाजा को दिया बंधकों की जानकारी शेयर करने का ऑफर
दोनों का यह मिशन केवल 10 दिनों का था लेकिन इस खराबी के बाद से पिछले 9 महीने से वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं.

अब दोनों के साथ-साथ स्पेस स्टेशन पर पहले से मौजूद दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन स्पेस स्टेशन पहुंच गया है. चारों अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर बैठकर मंगलवार तक धरती पर वापस आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स के रेस्क्यू में NASA के लिए ‘संकटमोचक’ कैसे बना SpaceX का ड्रैगन? समझिए


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button