देश

SUPER Exclusive: "जो कांग्रेस नहीं कह पाती मणिशंकर कहते हैं": कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर The Hindkeshariसे गृह मंत्री अमित शाह

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. इन दिनों उन्होंने एक बार फिर से तब सुर्खियां बटोरी, जब उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से अय्यर के इस बयान से किनारा कर लिया गया. इसी पर गृह मंत्री अमित शाह ने The Hindkeshariसंग बातचीत में कहा कि आप इसे गंभीरता से लीजिएगा, क्योंकि उनका कोई बयान खुद का होता ही नहीं. दरअसल उनका बयान कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह ने साथ ही कहा कि जो बात कांग्रेस खुद नहीं बोलती, वो मणिशंकर अय्यर से बुलवा देते हैं. देखना उन्हें दो-तीन दिन में सस्पेंड कर देंगे फिर वापस कब आ जाएंगे, मालूम नहीं पड़ता और ये हर चुनाव में होता है. दरअसल कांग्रेस देश को डराना चाहती है. मैं देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि 130 करोड़ की आबादी का देश, इतना मजबूत देश परमाणु बम से डरकर पीओके से अपना अधिकार जाने देगा. आखिर समझ क्या रखा है, ऐसे बिल्कुल नहीं होगा. पीओके भारत का है और इसे कोई नहीं बदल पाएगा. पीओके हमारा है और हमारा ही रहेगा.

The Hindkeshariसंग बातचीत में गृह मंत्री ने कहा कि एनडीए लोकसभा चुनाव में दोनों आंकड़े पार करेंगे. 400 पार कर स्पष्ट बहुत और मजबूत बहुमत के साथ मोदी जी मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं और वह तीसरी बार पीएम बनेंगे. लोकसभा चुनाव में कई मुद्दे ऐसे हैं, जो देश के बड़े तबके को प्रभावित करते हैं. जाहिर सी बात है कि ऐसे में इन मुद्दों पर सियासी बहस तो हर हाल में होगी. इन्हीं मुद्दों पर पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के इस दौर The Hindkeshariसंग खास बातचीत की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव के उन सभी मुद्दे पर खुलकर बात की, जो कि इस चुनाव में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें :-  "आजादी और स्वतंत्रता कितने बेशकीमती, इससे पता..."; बांग्लादेश संकट पर CJI डी वाई चंद्रचूड़

ये भी पढ़ें : SUPER Exclusive: तीसरे चरण तक 190 सीटें, ओडिशा में क्‍लीन स्‍वीप… अमित शाह ने की 5 भविष्यवाणियां

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में की सेवा, लंगर परोसते आए नजर

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button