देश

NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, NTA और केंद्र को भी दिया नोटिस

क्या है NEET परीक्षा विवाद?

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (Medical entrance exam NEET-UG) में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. इस एग्जाम में 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस एग्जाम में छात्रों को ज्यादा नंबर दिए जाने का आरोप लगा है. जिसकी वजह से रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों इस साल चॉपर बन गए हैं. जबकि पिछले साल सिर्फ 2 छात्र ही टॉपर रहे थे. छात्रों का आरोप है कि कई उम्मीदवारों के नंबरों को गलत तरीके से घटाया और बढ़ाया गया है, जिससे उनकी रैंक पर असर पड़ा है. वहीं छह केंद्रों पर परीक्षा में देरी की वजह से हुई समय की बर्बादी की भरपाई के लिए 1,500 से ज्यादा छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स भी जांच के दायरे में हैं.

 

NEET परीक्षा मामले में अब तक क्या हुआ?

नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए ने समय के नुकसान की बात कहकर 1500 से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क्स दे दिए. दिसके बाद ये मामले सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया. जिसके बाद अदालत ने ग्रेस मार्क्स वाले 1500 छात्रों के रिजल्ट को रद्द कर दिया था. जिसके बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी NTA ने अदालत में दोबारा परीक्षा कराए जाने का विकल्प दिया था, सुप्रीम कोर्ट जिससे सहमत हो गई. अब नीट 2024 री-एग्जाम 23 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होना है. जल्द ही इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. वहीं इसके नतूजे 30 जून को घोषित होंगे. NTA ने अपने पोस्ट में कहा, एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून 2024 को NEET UG एग्जाम 2024 को उन लोगों के लिए पुनः आयोजन करने का फैसला लिया, जिनको 5 मई 2024 को मूल रूप से निर्धारित परीक्षा के दौरान समय का नुकसान हुआ था.  

यह भी पढ़ें :-  NEET UG मामला: नीट मामले में याचिकाकर्ताओं का सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा

ये भी पढ़ें-NEET मामले में अरेस्ट 4 आरोपियों का कबूलनामा, एक रात पहले मिला प्रश्न पत्र, फूफा ने करवाई थी 30-32 लाख में सेटिंग



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button