देश
अफजाल अंसारी की दोष सिद्धि पर रोक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

कोर्ट ने अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट मामले में दोषी ठहराया था. (फाइल)
नई दिल्ली:
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गुरुवार को फैसला सुनाएगा. अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उन्हें संसद की सदस्यता गंवानी पड़ी थी. अपनी याचिका में अफजाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट से 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में अपनी दोषसिद्धी को निलंबित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी के मामले का हवाला देकर दोषसिद्धी पर रोक लगाने की मांग की है. अफजाल अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के भाई हैं.