"मोदी की गारंटी पहले से जानते हैं सूरतवासी" : डायमंड बोर्स के उद्घाटन पर PM मोदी
सूरत:
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का रविवार को उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा, ”आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. इस डायमंड की चमक के आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी इमारतों की चमक फीकी पड़ रही है. अब दुनिया में कोई भी कहेगा डायमंड बुर्स… तो सूरत का नाम साथ आएगा…भारत का नाम भी साथ आएगा.”
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सूरत डायमंड बुर्स, भारतीय डिज़ाइन, भारतीय डिज़ायनर्स, भारतीय मटेरियल और भारतीय कॉन्सेप्ट के सामर्थ्य को दिखाता है. ये बिल्डिंग, नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प की प्रतीक है. मैं सूरत डायमंड बुर्स के लिए डायमंड इंडस्ट्री को, सूरत को, पूरे देश को बधाई देता हूं.”