मानव अंग तस्करी रैकेट का शक… कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI नए एंगल की भी कर रही जांच

कोलकाता:
Kolkata Doctor Death Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अंदर कई राज दबे हैं, जो ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के बाद अब सामने आ सकते हैं. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. खबरों के मुताबिक, सीबीआई को इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी हासिल हुई है. सीबीआई को अब तक की जांच में मृतका के सहयोगी डॉक्टरों के बयान से पता चला है कि अस्पताल में मानव अंगों का अवैध कारोबार चल रहा था. मृतका ट्रेनी डॉक्टर इस कारोबार का खुलासा करने वाली थीं, इसलिए उसका मुंह बंद कर दिया गया.
मानव अंगों की तस्करी के रैकेट
दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में सीबीआई के सूत्रों के हवाले से कहा है कि डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में अब तक मुख्य आरोपी संजय रॉय और कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 19 लोगों से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोगों ने अस्पताल में मानव अंगों की तस्करी के रैकेट की बात कही है. इसमें कई बड़े लोग शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस हत्या के मामले की जड़ें इतनी गहरी हैं कि इसके उजागर होने पर कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब हो सकते हैं.
23 साल हुई छात्रा की मौत के तार भी जुड़े
सूत्रों का कहना है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप इसलिए किया गया, ताकि लोगों का ध्यान मुख्य घटना से भटकाया जा सके. साथ ही ये किसी आम रेप और मर्डर की घटना की तरह लगे. बंगाल पुलिस इस मामले को इसी तरह डील कर रही थी. अब सीबीआई जांच में कई चीजें सामने आ रही हैं. छानबीन के दौरान 23 साल पहले 2001 में हुई कॉलेज की एक छात्रा की मौत की कडि़यां भी इस मामले से जुड़ती नजर आ रही हैं. वहीं, कॉलेज में सेक्स और ड्रग रैकेट चलाए जाने के आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि, सीबीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारित बयान सामने नहीं आया है.
डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समिति होगी गठित
महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में देश भर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. तमाम अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी इस घटना में शामिल आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है. डॉक्टरों के विरोध को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है. मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी.

रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला था महिला डॉक्टर का शव
बीते दिनों आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला था. वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी. अस्पताल के कर्मचारियों ने आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था. इस मामले में अब सीबीआई जांच कर रही है. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :- लोगों में गुस्सा, सड़कों पर डॉक्टर, SC करेगा सुनवाई; कोलकाता रेप-मर्डर केस में दबाव में ममता दीदी