देश

"ताली एक हाथ से नहीं बजती…", SP को लेकर The Hindkeshariसे खास बातचीत में बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी मौर्य ने कहा, इस्तीफा दिए एक हफ्ता हो गया लेकिन अभी तक इस पर अखिलेश यादव से बात नहीं हुई.

नई दिल्ली:

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी बनाने को लेकर The Hindkeshariसे बातचीत की है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वो अब सामाजवादी पार्टी में नहीं रहेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी बनाने के ऐलान को लेकर कहा कि वो 22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन में आगे की रणनीती तय करेंगे. उन्होंने कहा कि इस्तीफे की चिट्ठी लिखे हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन अभी तक भी अखिलेश यादव ने कोई बात नहीं की है. 

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा अखिलेश यादव की औकात 45 विधायकों की थी और मैंने उसे 111 तक पहुंचाया है. मेरे कारण वोट में 6 प्रतिशत बढ़ौतरी हुई है लेकिन फिर भी भेदभाव किया गया. मेरे बयान को हमेशा निजी बताया गया है. 

पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखी थी ये बातें

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्र में कहा था कि पार्टी को ठोस जनाधार देने के लिए जनवरी-फरवरी 2023 में मैंने आपके (अखिलेश यादव)  पास सुझाव रखा था कि जातिवार जनगणना कराने, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ो के आरक्षण को बचाने, बेरोजगारी व बढ़ी हुई महंगाई, किसानों की समस्याओं व लाभकारी मूल्य दिलाने, लोकतंत्र व संविधान को बचाने, देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी हाथ में बेचे जाने के विरोध में प्रदेश व्यापी भ्रमण कार्यक्रम हेतु रथ यात्रा निकाला जाए. जिस पर आपने सहमति देते हुए कहा था “होली के बाद इस यात्रा को निकाला जायेगा” आश्वासन के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया.  नेतृत्व की मंशा के अनुरूप मैंने पुनः कहना उचित नहीं समझा.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव : दूसरे फेज में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग, EVM में लॉक होगी राहुल गांधी समेत इन VIP कैंडिडेट की किस्मत

विवादों में रहे हैं स्वामी प्रसाद

बता दें कि स्वामी प्रसाद हिंदू धर्म विरोधी बयानों के कारण कई बार विवादों में रहे हैं. धर्म विरोधी बयानों के चलते मनोज पांडेय से लेकर तमाम नेताओं ने उनपर सवाल उठाए हैं. मनोज पांडेय ने स्वामी को मानसिक तौर पर अस्वस्थ भी बताया था. इसपर स्वामी ने मनोज पांडेय को बीजेपी का एजेंट करार दिया था. ऐसी बयानबाजी स्वामी और पार्टी के दूसरे नेताओं के बीच चलती रही है. इस वजह से स्वामी के खिलाफ कई विधायकों और नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिकायत भी की थी. विपक्षी दलों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button