देश

स्वाति मालीवाल केसः बिभव के पिता बोले- बेटे को फंसाया जा रहा, बताई केजरीवाल के PA बनने तक की पूरी कहानी

महेश्‍वर राय ने अपने बेटे बिभव कुमार को लेकर कहा, “आज तक मेरे लड़के ने किसी से मारपीट नहीं की है. गांव में भी आप पूछ सकते हैं, कहीं भी. मेरे परिवार के बारे में जाकर देख लीजिए. हर आदमी की हम मदद करते हैं और किसी को तकलीफ नहीं होने देते हैं.”   

राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई का लगाया आरोप 

दिल्‍ली पुलिस द्वारा बिभव कुमार को गिरफ्तार करने पर महेश्‍वर राय ने कहा कि भाजपा सरकार है, जैसा चाहे वैसा कर सकती है. उनके अंडर में दिल्‍ली पुलिस है. 

उन्‍होंने कहा कहा, “राजनीतिक द्वेष के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे वो आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर हट जाएं. इसके लिए पहले भी दबाव दिया जा रहा था. वह पहले भी इस बारे में बताता था. हमने कहा कि जहां हो वहां पर अड़े रहो, गलत काम नही करना है. वो अड़ा रह गया है. इसी के लिए चलते यह हुआ है.”

’15 साल से केजरीवाल के साथ, नहीं सुनी शिकायत’ 

साथ ही राय ने आरोप लगाते हुए कहा, “उन लोगों का यही कहना है कि आप अरविंद केजरीवाल को छोड़ दीजिए और आपको कुछ नहीं होगा. वो पंद्रह साल से अरविंद केजरीवाल के साथ रह रहे हैं और आज तक हमने उसकी कोई शिकायत नहीं सुनी है. ये कैसे हो गया यह सोचने की बात है.” 

क्‍या हुआ था? : बिभव कुमार ने अपने पिता को बताया

उन्‍होंने इस मामले को लेकर बिभव कुमार के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, “हमसे बात हुई थी तो उसने कहा कि पापाजी हम तो नाश्‍ता कर रहे थे तो वो बहुत बड़ा कांड करने के लिए आई थीं. गार्डों ने ही हटाया, हमने तो छुआ भी नहीं था. हमने तो उनसे ये ही कहा कि बिना पूछे हम नहीं मिलने देंगे.”  

यह भी पढ़ें :-  एक देश, एक चुनाव : कमेटी ने 18000 पेज की रिपोर्ट बनाने से पहले 6 देशों के इलेक्शन प्रोसेस को समझा

राय ने कहा कि बिभव कुमार ने उन्‍हें बताया कि इससे स्‍वाति मालीवाल नाराज हो गईं और उन्‍होंने कहा कि तुमको जेल भिजवा देंगे. 

इस तरह से केजरीवाल के संपर्क में आए थे बिभव कुमार 

बिभव कुमार के दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आने के बारे में पूछे गए सवाल पर महेश्वर राय ने कहा कि बीएचयू से पढ़ाई करने के बाद उनका बेटा पत्रकारिता करने दिल्ली गया था. वह नौकरी की तलाश में था. इसी दौरान उनके बेटे की मुलाकात कबीर एनजीओ चला रहे अरविंद केजरीवाल से हुई और वह वहां नौकरी करने लगा. 

उन्‍होंने बताया कि बाद में बिभव कुमार अपने बाल-बच्‍चों को भी वहां पर ले गए और किसी तरह से बच्‍चों को पढ़ा रहे थे. बाद में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उन्‍हें केजरीवाल का निजी सचिव बनाया गया. 

राय ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कानून पर मुझे पूरा भरोसा है कि कानून न्‍याय देगा. 

जानिए क्‍या है बिभव कुमार से जुड़ा ये पूरा मामला 

दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में स्‍वाति मालीवाल ने कहा है कि सोमवार को वह अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके कैंप ऑफिस स्थित आवास पर गई थीं. वह ड्राइंग रूम में सीएम केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं, इसी दौरान बिभव कुमार वहां आए और उनके साथ मारपीट की. मालीवाल ने एफआईआर में बताया कि उनके साथ जमकर मारपीट की गई. उन्‍हें थप्पड़ और लातें मारी गईं. पुलिस ने सांसद का मेडिकल चेकअप करवाया था, शनिवार को इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है.

यह भी पढ़ें :-  केजरीवाल जानबूझकर वजन कम कर रहे, अक्सर घर का खाना लौटा देते हैं : तिहाड़ प्रबंधन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें :

* “सभी AAP नेताओं के साथ कल BJP मुख्यालय जाऊंगा” : अरविंद केजरीवाल ने दी गिरफ्तारी की चुनौती

* स्वाति मालीवाल केस : तीस हजारी कोर्ट से बिभव कुमार को झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

* “स्वाति मालीवाल कहती हैं कि वो चल नहीं सकतीं, लेकिन CCTV में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा” : AAP

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button