देश

स्वाति मालीवाल केस: थोड़ी देर में CM हाउस में होगी दिल्ली पुलिस की एंट्री, केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछे जाएंगे सवाल


नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ सीएम हाउस में कथित मारपीट का मामला इन दिनों काफी गरमाया हुआ है. इस मामले में पुलिस अब सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के माता-पिता से भी पूछताछ करेगी. सीएम के माता-पिता का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस आज सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री आवास जाएगी. दरअसल स्वाति मालीवाल का कहना है कि घटना से पहले वह केजरीवाल के आवास पर उनके माता-पिता से मिली थीं. स्वाति के साथ हुई कथित मारपीट के समय अरविंद केजरीवाल के माता-पिता सीएम हाउस में ही मौजूद थे. यही वजह है कि पुलिस अब उनके बयान भी दर्ज करना चाहती है. 

पूछताछ करने आज CM हाउस जाएगी दिल्ली पुलिस 

दिल्ली पुलिस घटना के समय मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हर एक शख्स से पूछताछ करना चाहती है. दरअसल स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में कहा है कि घटना से पहले वह सीएम आवास में अंदर गई थीं. उस समय सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता नाश्ता कर रहे थे. घटना से पहले वह उनसे मिली थीं. वहीं सीएम केजरीवाल से भी पुलिस इस मामले में पहली बार आज पूछताछ करेगी. 



बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही ये दावा कर दिया था कि पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी. उन्होंने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें लिखा था कि दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी. 

यह भी पढ़ें :-  उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दीवार गिरने से छह महिलाओं और एक बच्चे की मौत

अपने बयान में स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट को जो बयान दिया था, उसमें कहा था कि घटना वाले दिन जब वह सीएम हाउस में पहुंची थीं तो वहां पर केजरीवाल की पत्नी के साथ ही उनके माता-पिता भी मौजूद थे, तीनों नाश्ता कर रहे थे. उन्होंने उनको गुड मार्निंग भी विश किया था और फिर वहां से दूसरी जगह चली गईं, जहां पर उनकी केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार के साथ बहस हो गई और बिभव ने उनके साथ मारपीट की थी.

क्या है स्वाति मालीवाल का आरोप?

दरअसल स्वाती मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ ‘मारपीट’ की. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. वह 5 दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस अब मेरे ‘बूढ़े ‘ माता-पिता से पूछताछ करने आएगी : अरविंद केजरीवाल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button