देश

दिल्ली पुलिस की हिरासत में स्वाति मालीवाल, केजरीवाल के घर के बाहर फेंक रही थीं कूड़ा


नई दिल्ली:

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्वाति मालीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के तहत कूड़ा फेंकने पहुंची थीं. हिरासत में लिए जाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गयी है. उन्होंने कहा कि मैं यहां अरविंद केजरीवाल जी से मिलने पहुंची थी.  केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता इन्हें सुधार देगी. मालीवाल ने कहा कि मैं इनके पुलिस से नहीं डरती हूं. 

जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल विकासपुरी से उठाया गया कूड़ा केजरीवाल के घर के बाहर फेंकने जा रही थी.  इसमें अन्य महिलाएं भी स्वाति मालीवाल का समर्थन कर रही थी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है. विकासपुरी की सड़क साफ कर सारा कूड़ा केजरीवाल के घर फेंका जाएगा. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा था, “यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. आज दिल्ली का हाल बेहाल है. दिल्ली का हर कोना गंदा है, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं. विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर कूड़े का ढेर बन गया है और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी कोई इसे साफ करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है… मैं यहां महिलाओं द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में हिस्सा लेने आई हूं. हम यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर पर लेकर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने दिल्ली के हर इलाके को जो गंदगी तोहफा दिया है, उसका क्या करें… केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे… उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है…”  

यह भी पढ़ें :-  AAP ने केंद्र पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को ध्वस्त करने का आरोप लगाया, अभियान की घोषणा की



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button