दुनिया

सीरिया: एक और शहर पर विद्रोही गुट का कब्‍जा, सीरियाई राष्‍ट्रपति के पिता की मूर्ति तोड़ी


दमिश्क:

सीरिया की बशर अल-असद सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है. विद्रोही समूहों ने अलेप्पो के बाद अब हामा शहर पर भी कब्जा कर लिया है. जिसके साथ ही विद्रोही समूहों के कब्जे में अब सीरिया के कुल चार शहर हो गए हैं. हामा शहर पर कब्जे के दौरान विद्रोहियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता हाफिज अल-असद की मूर्ति भी तोड़ डाली. इस बीच सीरियाई सेना ने हामा शहर को खाली कर दिया है. सेना के अनुसार उसने आम लोगों की जान बचाने के चलते ये कदम उठाया है.

विद्रोही गुटों ने पिछले सप्ताह, उत्तरी सीरिया पर अपने हमले तेज करते हुए सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो और  इदलिब पर कब्ज़ा कर लिया था. अलेप्पो के बाद हामा सीरिया का अहम शहर था. सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कल ही दावा किया था कि सीरियाई सेना ने विद्रोही गुटों, मुख्य रूप से हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के खिलाफ मध्य प्रांत हामा में भीषण लड़ाई लड़ी में कम से कम 300 आतंकवादी मारे गए थे. हालांकि अब सीरियाई सेना  हामा से पीछे हट गई है.

एचटीएस सबसे शक्तिशाली गुट

एचटीएस को सीरियाई विद्रोही गुटों में सबसे शक्तिशाली सैन्य गुट माना जाता है. इसे कई देशों द्वारा आतंकवादी समूह घोषित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में सीरिया में बढ़ी हिंसा पर चिंता जाहिर की थी और सभी पक्षों तत्काल दुश्मनी खत्म करने की अपील की थी.

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सैन्य कर्मियों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी किया. ये ऐलान ऐसे समय में किया गया जब सरकारी बल, उत्तरी और मध्य सीरिया में कई मोर्चों पर विद्रोही गुटों के साथ भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं.

बता दें हामा और अन्य क्षेत्रों में हाल ही में संघर्ष बढ़ गया है. हयात तहरीर अल-शाम और उसके सहयोगी विद्रोही गुटों की ओर से पिछले दिनों एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया जिसके बाद से विद्रोही गुटों और सरकारी बलों में लड़ाई जारी है.

यह भी पढ़ें :-  त्रिपुरा में बांग्लादेशी पर्यटकों के लिए कोई कमरा और भोजन नहीं : होटल एसोसिएशन


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button