दुनिया

'तमिल पिता, पंजाबी मां', कौन हैं अनीता आनंद? जो बन सकती है कनाडा की नई प्रधानमंत्री


दिल्ली:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया है अब दुनिया भर में इस बात की चर्चा है और सबके मन में सवाल है कि अब अगला पीएम कौन होगा? जैसे ही ये खबर सबके सामने आई ट्रुडो (Justine Trudeau) के इस्तीफे के कई मायने निकाले गए. भारतीयों ने तो जमकर भड़ास भी निकाली, ऐसा हो भी क्यों न कई महीनों से कनाडा के रिश्ते भारत से कई महीनों से तनाव में हैं. 

ट्रुडो के इस्तीफे के बाद अगला पीएम कौन बनेगा इस रेस में कई नाम शामिल हैं. लेकिन कनाडा की राजनीति में अनीता आनंद (Anita Anand) का नाम इन दिनों चर्चा में है. जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपनी प्रभावशाली भूमिका निभाने के बाद, अब वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं. आइए जानते हैं उनके जीवन, करियर और राजनीतिक सफर के बारे में विस्तार से.

कौन हैं अनीता आनंद?

  • अनीता आनंद पूर्व रक्षा मंत्री रह चुकी हैं
  • अनीता आनंद का जन्म 20 मई 1967 को हुआ 
  • अनीता आनंद के माता-पिता भारतीय मूल के हैं
  • अनीता आनंद का नाम इन दिनों चर्चा में है
  • कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं

कनाडा में क्यों चर्चा में अनीता आनंद?

अनीता आनंद भारतीय मूल की कनाडाई राजनेता और वकील हैं, जो कनाडा की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व बन चुकी हैं. जस्टिन ट्रूडो सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. हाल ही में उनका नाम कनाडा की संभावित प्रधानमंत्री के तौर पर चर्चा में है. वर्तमान में वह जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी की कैबिनेट में राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. अपनी नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की कुशलता के कारण वह प्रधानमंत्री पद की संभावित दावेदार की रेस में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें :-  सऊदी क्राउन प्रिंस को सता रहा हत्या का डर, इजरायल संग रिश्ते सामान्य करने पर ये कैसा खौफ?

अनीता आनंद की निजी जिंदगी के बारे में जानिए

अनीता आनंद का जन्म 20 मई 1967 को केंटविले, नोवा स्कोटिया, कनाडा में हुआ. उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं. पिता एस.वी. आनंद दक्षिण भारत से थे और एक चिकित्सक थे, जबकि उनकी मां सरोज राम भारतीय मूल की एक एनास्तेसियोलॉजिस्ट (anesthesiologist) थीं. उनके माता-पिता 1960 के दशक में कनाडा चले गए थे. 

अनीता आनंद की पढ़ाई-लिखाई

  • क्वींस यूनिवर्सिटी: बैचलर ऑफ आर्ट्स
  • डलहौजी यूनिवर्सिटी: लॉ की डिग्री
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी: मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है

बता दें कि शिक्षा के दौरान उन्होंने कानून और प्रशासन में भी विशेष ध्यान दिया. अनीता आनंद ने अपने करियर की शुरुआत एक वकील और प्रोफेसर के रूप में की. वह टोरंटो विश्वविद्यालय में कानून की प्रोफेसर रहीं. उनकी Expertise कॉरपोरेट गवर्नेंस और नियम-कानूनों में है. 

कनाडा की पीएम की रेस में अनीता आनंद का नाम

अनीता आनंद के निजी जीवन के बारे में बात करें तो उनकी शादी जॉन से हुई है जो एक प्रोफेसर हैं और उनके चार बच्चे भी हैं. 2019 में, उन्होंने ओकविले से सांसद का चुनाव जीता. जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी की सरकार में शामिल हुईं. जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की संभावनाओं के बीच वह लिबरल पार्टी में सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. यदि वह प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वह कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री हो सकती हैं. उनकी भारतीय पृष्ठभूमि और प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता उन्हें इस दौड़ में सबसे आगे रखती हैं. 

अनीता आनंद का नाम भारतीय मूल के लोगों के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने अपनी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से कनाडा की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है. अगर वह प्रधानमंत्री बनती हैं, तो यह न केवल कनाडा, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक ऐतिहासिक कदम होगा.

यह भी पढ़ें :-  कनाडा ने ग्लोबल स्टूडेंट्स को धोखाधड़ी से बचाने के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस में किया बदलाव


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button