देश

2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य : The Hindkeshariके इंडिया सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में प्रह्लाद जोशी

The Hindkeshariके सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने पर दिया जोर


नई दिल्ली:

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री  प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार प्रकृति से छेड़छाड़ किए बगैर सस्टेनेबिलिटी एनर्जी को भविष्य के लिए तैयार करने पर जोर दे रही है. हमारा लक्ष्य लोगों को सस्टेनेबल एनर्जी के प्रति लोगों को और ज्यादा जागरूर बनाना भी है.  प्रह्लाद जोशी ने ये बातें The Hindkeshariके इंडिया सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में कही. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों को जितना जागरूक करेंगे हमें उतना ही फायदा होगा. भारत की संस्कृति में ही हमें सस्टेनेबिलिटी का मंत्र मिला हुआ है. हम भारतीय, नेचर के बेहद करीब होते हैं. इसका उदाहरण ये है कि हमारा समाज में पहले से ही सस्टेनेबिलिटी एनर्जी के प्रति ज्यादा जागरूक रहते हैं. हमारी संस्कृति में पहले ही सूर्य की एक अलग से जगह है.

Latest and Breaking News on NDTV

 प्रह्लाद जोशी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमारे दिन की शुरुआत भी सूर्य नमस्कार से होती है. हमें ये पहले से ही पता था कि सूर्य में अलग एनर्जी है. हमने अब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सूर्य और वायु से मिलने वाली एनर्जी को एक पक्की व्यवस्था में ढाल कर आगे बढ़ने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम हरित ऊर्जा 

“धरती को बचाए बगैर आगे नहीं बढ़ा जा सकता”

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन को हासिल करना है. पूरी तरह से विकसित बनने के लिए हमें पूरी तरह से सस्टेनेबल बनना ही होगा. हमारे पास पैसा है पावर है, इसलिए हमें अब अपनी सोच में बदलाव लाना है. बैगर पृथ्वी को बचाए हम आगे बढ़ने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. गांधी जी एक किसी भी मूवमेंट को मास मूवमेंट में बदल देते थे. ये उनकी उपलब्धि थी. हमें भी ऐसा करना होगा. हम भी इस मूवमेंट को मास मूवमेंट में बदलकर रहेंगे. 

यह भी पढ़ें :-  लंदन के साइंस म्यूजियम में अदाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी गैलरी शुरू, गौतम अदाणी बोले- 'उत्साहित हूं'

“समावेशी विकास भी जरूरी है”

हमे एनर्जी सिक्युरिटी भी देना है और आगे भी बढ़ना है. भारत में श्रृष्टि को देवता माना गया है. हम नेचर के सबसे ज्यादा करीब हैं.हमारे पूर्वजों ने प्रकृति का बहुत सम्मान किया है. आज भी हम गंगा को गंगा मां कहकर बुलाते हैं. भारत में ये वैल्यूज अभी भी बचे हैं. हमारा मकसद नेचर के साथ मिलकर एनर्जी को सस्टेनेबल बनाना है. पूरी तरह से विकसित होने के लिए समावेशी विकास जरूरी है. पृथ्वी ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो क्या बचेगा.हम बहुत पहले से पर्यावरण से जुड़े हैं.हमें पहले से पता था सूर्य में एनर्जी है.हम बायोफ्यूल का इस्तेमाल कर आगे बढ़ रहे हैं.हमें अपनी सोच में बदलाव लाना है. एनर्जी सिक्योरिटी के साथ हमें शिफ्ट होना होगा.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button