दुनिया

म्यांमार: पहुंची भारतीय सेना, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 118 जवानों की टीम राहत और बचाव कार्य में कर रही मदद

(फाइल फोटो)


मांडले:

*Indian Army’s Op Brahma: Rapid HADR Deployment in Myanmar*  

म्यांमार में आए भूकंप से मची तबाही के बाद अब भारत भी हर तरह से म्यांमार की मदद करने में जुटा हुआ है और इसी क्रम ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 50 (आई) पैरा ब्रिगेड की एक विशेष बचाव टीम को तुरंत म्यांमार में तैनात किया गया है. डॉक्टर्स और 118 कर्मियों वाली टीम 29 मार्च 2025 की रात को म्यांमार के पी ताव अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. इस ऑपरेशन का नेतृत्व 50 (आई) पैरा ब्रिगेड के कमांडर कर रहे हैं. 

म्यांमार पहुंचने पर टीम का स्वागत म्यांमार में भारतीय राजदूत के साथ म्यांमार के रक्षा अताशे (डीएम) और नौसेना अताशे (एनए) ने किया. आवश्यक सामान और उपकरणों को उतारने का काम रात के 12.30 बजे तक जारी रहा, जिसके बाद टीम हवाई अड्डे से 45 मिनट की दूरी पर स्थित एक निर्दिष्ट बंदरगाह क्षेत्र में चली गई.

ऑपरेशन ब्रह्मा इस क्षेत्र में समय पर और प्रभावी मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. बता दें कि म्यांमार में आए भूकंप के कारण देश की सांस्कृतिक राजधानी मांडले में बड़ी संख्‍या में दर्जनों इमारतें भर भराकर गिर गई. मांडले में बचाव और राहत कार्यों में जुटे बचावकर्मी थके और परेशान हैं और उन्‍होंने मदद की गुहार लगाई थी. भूकंप का व्‍यापक पैमाने में असर थाइलैंड में भी महसूस किया गया है. ऐसे मुश्किल वक्त में केवल भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देश भी म्यांमार की मदद के लिए आगे आए हैं. 

यह भी पढ़ें :-  बढ़ेगी भारत की ताकत, ₹84,560 करोड़ के हवा में ईंधन भरने वाले विमान, टॉरपीडो की खरीद को मंजूरी

यहां आपको ये भी बता दें कि म्‍यांमार में आए भूकंप के कारण अब तक 1,600 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं इसमें करीब 3,400 लोग घायल हुए हैं. आपदा की भयावह तस्‍वीरें सामने आने के बाद मृतकों की संख्‍या 10 हजार तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. भूकंप के कारण म्‍यांमार में कई इमारतें ढह गईं और बड़ी संख्‍या में लोग मलबे में फंस गए. बचावकर्मी मलबे के टुकड़ो को हाथों से हटाकर अंदर फंसे लोगों के लिए रास्‍ता बनाने की कोशिश में जुटे हैं. बचावकर्मी 24 घंटे से अधिक वक्‍त से बचाव अभियान में जुटे हैं और पूरी तरह से थक चुके हैं.  



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button