देश

हरियाणा की सियासत में तेजस्वी यादव की एंट्री… चिरंजीव राव के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.


रेवाड़ी:

हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में फिलहाल विधानसभा चुनावों की हलचल नजर आ रही है. इसी बीच अब हरियाणा की सियासत में तेजस्वी यादव की एंट्री होने वाली है. दरअसल, तेजस्वी यादव यहां चिरंजीव यादव के लिए प्रचार करने वाले हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव यादव रेवाड़ी से कांग्रेस की टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 

चिरंजीव यादव का कहना है कि दक्षिण हरियाणा की जनता चाहती है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर भागीदार हो लेकिन इसका फैसला आला कमान के हाथ में ही. चिरंजीव यादव रेवाड़ी से मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने यहां से अनिल डहीना को अपना टिकट दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि दोनों में से जनता का समर्थन किसे मिलता है और चुनावों में जनता इस सीट से किसे चुनती है. 

Add image caption here

इतना ही नहीं लालू प्रसाद के दामाद के लिए हरियाणा में तेजस्वी किस तरह से चुनाव प्रचार करते हैं और लोगों का मूड बदल पाने में कितना कामयाब होते यह देखना भी बेहद दिलचस्प होने वाला है. बता दें कि चिरंजीव यादव कैप्टन अजय यादव के बेटे हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button