देश
Telangana Election Results : AIMIM ने अपनी सातों सीट कायम रखी, पुराने हैदराबाद शहर पर कब्जा रखा बरकरार

सांसद असदुद्दीन औवेसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन औवेसी ने चंद्रायनगुट्टा सीट से जीत दर्ज की. (फाइल)
खास बातें
- तेलंगाना में AIMIM के उम्मीदवारों ने सात सीट पर जीत हासिल की
- तेलंगाना चुनाव में पार्टी ने नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे
- अकबरुद्दीन औवेसी चंद्रायनगुट्टा सीट पर 81660 मतों से जीते
हैदराबाद:
Telangana Election Results : असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने तेलंगाना (Telangana) में अपनी सातों सीट बरकरार रखी और पार्टी का गढ़ माने जाने वाली अपनी परंपरागत सीट पुराने हैदराबाद शहर पर कब्जा कायम रखा. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के तहत रविवार को हुई मतगणना में एआईएमआईएम के उम्मीदवारों ने सात सीट पर जीत हासिल की, जबकि पार्टी ने 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में नौ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी 2009 से ये सातों सीटें जीतती रही है.