देश

तेलंगाना चुनाव: बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव को निर्वाचन आयोग का नोटिस

हैदराबाद: निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी मंत्री के. टी. रामा राव को यहां एक सरकारी संस्थान का दौरा करने और कथित तौर पर राजनीतिक गतिविधियों के लिए मंच का उपयोग करने के लिए शनिवार को नोटिस जारी किया और रविवार दोपहर तक जवाब मांगा.

यह भी पढ़ें

आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि उसे कांग्रेस के सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला से शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बीआरएस के स्टार प्रचारक रामा राव ने 20 नवंबर को ‘टी-वर्क्स’ के कार्यालय का दौरा कर बड़ी संख्या में वहां कार्यरत युवाओं से बातचीत की थी.

आयोग ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मामले पर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त की. आयोग ने अपने नोटिस आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्री अपने आधिकारिक दौरे को चुनाव प्रचार कार्य के साथ नहीं जोड़ेंगे और आधिकारिक मशीनरी या कर्मियों का उपयोग भी नहीं करेंगे. आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि रामा राव न केवल आगामी विधानसभा चुनाव में बीआरएस के उम्मीदवार हैं बल्कि पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं.

आयोग ने अपने नोटिस में कहा, ‘‘जबकि, आयोग ने प्रथम दृष्टया माना है कि किसी सरकारी संस्थान में जाकर और राजनीतिक गतिविधियों के लिए टी-वर्क्स के मंच का उपयोग करके और अपनी आधिकारिक यात्रा को राजनीतिक/निजी यात्रा के साथ जोड़कर, आपने आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का उल्लंघन किया है.” आयोग ने रामाराव से 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक सरकारी संस्थान के दौरे और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उपयोग के संबंध में उनका रुख स्पष्ट करने को कहा.

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान चुनाव : प्रियंका गांधी पर वर्जित अवधि में प्रचार का आरोप, बीजेपी ने की शिकायत

ये भी पढे़ं:-
राजस्थान में करीब 69 फीसदी वोटिंग, बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ‘अंडर करंट’ के दावे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button