देश

तेलंगानाः कांग्रेस उम्मीदवार श्रीनिवास रेड्डी के ठिकानों पर आयकर छापेमारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद और खम्मम में कांग्रेस उम्मीदवार पी श्रीनिवास रेड्डी के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर तलाशी ली. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें

रेड्डी खम्मम जिले की पलैर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, वह बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं. कांग्रेस नेता के समर्थकों ने खम्मम में उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के विरोध में नारे लगाए.

वहीं, रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि आयकर विभाग के ‘‘सैकड़ों” अधिकारियों ने पुलिस की मदद से तड़के 5.05 बजे छापेमारी शुरू की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मेरे खिलाफ इस तरह की छापेमारी की जाएगी. यह छापेमारी बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) यानी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की बी टीम की सलाह पर की जा रही है.”

रेड्डी ने कहा, ‘‘मैंने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यही बात कही थी. मैं आज नामांकन दाखिल करना चाहता था. पार्टी कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए जानबूझकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस भाजपा की ‘‘बी टीम” है और यह छापेमारी सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर की जा रही है.

रेड्डी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया था कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​उन्हें निशाना बनाकर छापेमारी कर सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियों की ‘तलाशी’ पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेताओं पर केंद्रित रही है.

यह भी पढ़ें :-  एअर इंडिया की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा की गई डायवर्ट

रेड्डी ने यह भी कहा था कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिलकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ‘‘निशाना” बना रही हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘मैं अपने सभी समर्थकों से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि वे (केंद्रीय एजेंसियां) मुझे और मेरी कंपनियों को भी परेशान कर सकती हैं.”

आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते महेश्वरम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मण रेड्डी और बदंगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के ठिकानों पर छापे मारे थे.

ये भी पढ़ें:- 
बिहार में जातियों का आरक्षण बढ़ाकर 65% करने का बिल पारित, SC की तय सीमा हुई पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button