तेलंगाना : अनियंत्रित ट्रक ने सब्जी विक्रेताओं को कुचला, 10 की मौत, कई लोग घायल
(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
तेलंगाना में एक दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुआ. जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक अनियंत्रित होकर सब्जी विक्रेताओं पर चढ़ गया. इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर मार्ग पर हुआ, जहां पर करीब 50 विक्रेता सब्जी बेच रहे थे. ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
सब्जी विक्रेताओं को कुचलने के बाद ट्रक एक पेड़ से टकरा गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.