"इजरायल को बताओ तुम लोग यहां हो"…: हमास के लड़ाकों ने परिवार को बंधक बनाकर किया ये हाल

तेल अवीव:
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच 5 दिनों से जंग चल रही है. ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक हमलों में 3600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमास के लड़ाकों ने कई लोगों को बंधक बना लिया है. उन्हें गाजा पट्टी के इलाकों में और सुरंगों में रखा गया है. जंग के पांचवें दिन एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के लड़ाकों को इजरायली लोगों को गन पॉइंट पर बंधक बनाते देखा जा सकता है. बंधकों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
वायरल हो रहे वीडियो को हमास की ओर से लाइव स्ट्रीम किया गया है. इस वीडियो में हमास के लड़ाके ने एक इजरायली परिवार को गन पॉइंट पर ले रखा है. फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पैर से खून बह रहा है, जबकि उसकी पत्नी बगल में बैठी है. उसकी गोद में एक छोटी बच्ची भी है. कपल के दोनों ओर 2 और बच्चे भी बैठे हैं. बच्चे रो रहे हैं.
हमास के लड़ाके परिवार को इजरायली सरकार से बात करने को कहते हैं. वीडियो में एक बंदूकधारी को ऑर्डर देते सुना जा सकता है. वह कहता है, “अपने देश से बात करो. उन्हें बताओ कि तुम लोग यहां हो.” इसके बाद कैमरे में देखकर शख्स कहता है, “हमास के सदस्य गाजा के नजदीक नाहल ओज़ के किबुत्ज़ में हमारे घर में हैं. मेरे पैर में गोली मारी गई है.”
हमास का एक सदस्य उस शख्स से आईडेंटिटी कार्ड मांगता है. जब वह शख्स कहता है कि इसे खोजने के लिए उसे उठना पड़ेगा, तो बंधक बनाने वालों में से एक सदस्य उसकी मदद करता है. वीडियो में शख्स के पैर से काफी खून निकलते हुए और घाव को साफतौर पर देखा जा सकता है.
वीडियो में बंदूकधारियों को बंदूक की नोक पर पड़ोस के अन्य लोगों को भी घर छोड़ने के लिए मजबूर करते हुए देखा जा सकता है.