दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से लुढ़का पारा, 2 दिन रहेगा ऐसा हाल, पढ़ें वेदर अपडेट
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से बूंदाबांदी हो रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. कई इलाकों में तेज तो वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. बारिश की मुख्य वजह पश्चिम विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को दिन भर घने बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है.
दो दिन और होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को भी बारिश होने की संभावना है, इस संबंध में आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका है. दिल्ली में दिन के समय में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कई जगहों पर मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह-सुबह बारिश हुई। IMD के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 12 दर्ज किया गया है।
वीडियो इंडिया गेट से है। pic.twitter.com/WoC8AcgOQz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में चल रहा है. जिससे शुक्रवार और शनिवार को अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी. इसके चलते ही पंजाब, हरियाणा सहित 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इससे ठंड और बढ़ेगी.
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।
वीडियो सेक्टर 10 से है। pic.twitter.com/bcN0uC7cfX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली- एनसीआर के लोगों को 27 और 28 दिसंबर को तेज बारिश और तेज हवा का सामना करना पड़ सकता है. बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई थी.
29 से छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान भी तकरीबन 3 से 4 डिग्री बढ़ जाएगा. इसके बाद वह 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई थी. 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
वीडियो मोती लाल नेहरू मार्ग से है। pic.twitter.com/yb864kyUoG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2024
मौसम विभाग ने आगे कहा था कि 29 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, 30 दिसंबर को भी घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है. विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में भी लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा.