टैंपो ट्रैवलर हादसा: चोपता घूमने साथ निकलीं थीं नोएडा के फ्लैट में रहने वालीं 4 सहेलियां, पर किस्मत देखिए

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स)-ऋषिकेश की ट्रामा सर्जन रूबी कटारिया ने बताया कि शनिवार को दुर्घटना के बाद हवाई एंबुलेंस के जरिए यहां लाए गए घायलों में से एक ने देर रात दम तोड़ दिया. कटारिया ने कहा कि शेष चार घायल भी गंभीर स्थिति में है और उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने में अभी काफी समय लगेगा.
वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं
रुद्रप्रयाग में गोपीनाथ टैक्सी-सूमो वाहन संगठन के अध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों का पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव न होने के कारण हादसे हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ टेम्पो-ट्रैवलर दिल्ली—एनसीआर से बुक किया गया था और पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे.
उन्होंने परिवहन तंत्र की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि हादसे के समय वाहन में 20 की निर्धारित क्षमता से अधिक 26 सवारियां बैठी थीं और प्रदेश की सीमा के अंदर आधा दर्जन जांच चौकी से गुजरने के बाद यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. (भाषा इनपुट के साथ)