Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

उदयपुर में 'आदमखोर' तेंदुए का आतंक, 2 दिन में 3 लोगों की जा चुकी है जान; सर्च ऑपरेशन जारी


उदयपुर:

यूपी में भेडियों के आतंक के बाद अब राजस्थान के उदयपुर में भी आदमखोर पैंथर ने बीते चार दिनों में तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है उदयपुर की गोगुंदा तहसील के चली ग्राम पंचायत के तीनों घटना जहां पर खेत में बकरी चराने गई 16 वर्षीय बालिका को इसने अपना पहला शिकार बनाया इसके बाद लगातार दो और अन्य ग्रामीण को भी मौत के घाट उतार दिया. उदयपुर में ‘आदमखोर’ तेंदुए को पकड़ने पहुंची आर्मी, 2 दिन में 3 लोगों की जा चुकी है

राजस्थान के उदयपुर में पिछले दो दिनों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची को मार डालने वाला ‘आदमखोर तेंदुआ’ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है. इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इसके कारण लोगों ने अकेले घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने पैंथर को पकड़ने के लिए सेना की मदद ली है. जो वन विभाग के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

हुंडिथल गांव में पहली घटना हुई जहां पर 16 वर्षीय बालिका जंगल में बकरियां चराने गई थी शाम को जब वह घर नहीं रोटी तो ग्रामीणों ने तलाश शुरू की जिसके बाद अगले दिन सुबह उसकी लाश पहाड़ी पर पाई गई, The Hindkeshariकी टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की

चार दिनों से हुंडिथल गांव के लोग घर के माहौल में जीने को मजबूर हैं ग्राउंड जीरो पर The Hindkeshariसे बातचीत करते हुए लोगों ने कहा कि ना वह खेती के काम कर पा रहे हैं ना स्कूली बच्चे स्कूल जा रहे हैं पूरी तरीके से भय के माहौल में दिन गुजर रहे हैं.

3 लोगों की ले चुका है अब तक जान

दरअसल, उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील के छाली ग्राम पंचायत के तीन गांव में पिछले 2 दिन में तेंदुए ने अब 3 लोगों की अब तक जान ले चुका है. ये तीनों ही घटनाएं 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर हुई है. ऐसे में छाली ग्राम में आने वाले सभी गांवों में पंचायत ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन और वन विभाग की तरफ से जंगल की तरफ अकेले न जाने की ग्रामणों से लगातार अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें :-  उत्तर प्रदेश में आईपीएस के तबादले, लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए

वन विभाग के 80 कर्मचारी मैदान में

उदयपुर डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया की पैंथर ने अब तक तीन लोगों की जाने ले ली है. इसके बाद उसे ट्रेंकुलाईज करने के लिए तीन टीमें तैनात की गई है.ये टीमें उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर की है. इसके अलावा वन विभाग के 80 कर्मचारियों को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही तेंदुए को ट्रैप करने के लिए पिंजरे भी लगाए है.

आर्मी ने संभाला मोर्चा

वन विभाग अभी भी चिंतित है, क्योंकि तेंदुआ अभी भी उसकी पकड़ से बाहर है. ऐसे में उसने सेना की मदद ली है. क्योंकि इस समय प्रदेश में मानसून का सीजन चल रहा है, जंगलों में घनी हरियाली है. इसके चलते न तो तेंदुए के पगमार्क मिल रहे हैं और न ही उसकी लोकेशन मिल पा रही है.ऐसे में उदयपुर स्थित सेना की एकलिंगगढ़ छावनी से सेना की टीमें आई हैं.सेना ने अपने शक्तिशाली विजन ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. जिन इलाकों में हमले हुए हैं और आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई. लेकिन अब तक तेंदुआ नजर नहीं आया है. आपको बता दें कि बीती रात भी सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन पैंथर नजर नहीं आया.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button