देश
ठाणे : एक कंपनी में धमाके के बाद लगी आग, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई के ठाणे स्थित एक कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग डोंबिवली में एक कंपनी में लगी है. इस घटना में अभी तक 25 से 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जबकि कई अन्य लोगों के ईमारत में ही फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है.
घटना स्थल पर आग बुझाने का काम किया जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार अभी और कई लोग अंदर फंसे हो सकते हैं. आग किन कारणों की वजह से लगा है अभी तक यह पता नहीं चल सका है. हालांकि, कहा जा रहा है कि आग लगने से पहले कंपनी के अंदर एक धमाका हुआ था. आग लगने के असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.