देश

केरल में 13 साल का बच्चा चला रहा था कार, वीडियो वायरल होते ही पिता पर हो गई FIR

केरल में नाबालिग का कार चलाते वीडियो वायरल. (सांकेतिक फोटो)


कोझिकोड:

केरल में 13 साल के नाबालिग का सड़क पर कार चलाए जाने का वीडियो वायरल (Kerala Minor Driving Video Viral) होने के बाद पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वीडियो में लड़का एक इनोवा कार चलाते हुए दिखाई देता है.  बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर केरल जिले के चेक्कियाड इलाके में उसके घर के पास रिकॉर्ड किया गया था. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो पिछले साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, लेकिन पुलिस को हाल ही में इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि इसके बाद इस हफ्ते मामले में कार्रवाई की गई. लड़के के  पिता की पहचान 37 साल के नौशाद के रूप में हुई है. 

पुलिस अधिकारी ने कहा,”आरोपी ने अक्टूबर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. किसी ने हाल ही में हमारे ‘शुभयात्रा’ पोर्टल पर यह वीडियो साझा किया जिसके बाद हमने तत्काल कार्रवाई की. यह स्पष्ट रूप से एक अपराध है.”

बता दें कि ‘शुभयात्रा’ केरल पुलिस की एक पहल है जो यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू की गई है. नाबालिग के पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य) और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नाबालिग का कार चलाते वीडियो वायरल

पुलिस ने यह भी बताया कि नौशाद पहले भी एक वीडियो में नजर आया था, जिसमें वह अपने बेटे को कार की छत पर बैठाकर गाड़ी चला रहा था. वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन चूंकि वह घटना उसके घर के परिसर के अंदर हुई थी, इसलिए तब उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सका था. 
 

यह भी पढ़ें :-  16 और 17 जनवरी को PM मोदी का आंध्र प्रदेश और केरल दौरा, कई विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button