LIVE: पुलवामा में हुए आतंकी हमले की 6वीं बरसी आज, शहीदों को देश का नमन

पीएम मोदी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच गजब का याराना देखने को मिला. गर्मजोशी, उत्साह, दोस्ती और सम्मान दिखाते हुए दोनों नेताओं ने दिल खोलकर एक-दूजे से बात की. ऐसा लग रहा था कि वर्षों पुराने दो दोस्त मिल रहे हैं. इस दौरान दोनों देशों में द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम चर्चा हुई. 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. घटना भले छह साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना. राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए.
LIVE UPDATES: