देश

शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ हुई फरार, रिश्तेदारों ने प्रतिशोध में उठाया यह खतरनाक कदम


भरूच:

शादीशुदा महिला के साथ कथित तौर पर फरार हुए व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घर बुल्डोजर से गिराने के आरोप में पुलिस ने छह ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. वेदाच पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महिला के परिजन भी शामिल हैं. चौधरी ने बताया कि परिजनों को संदेह था कि दूसरे समुदाय का व्यक्ति शादीशुदा महिला को भगा ले गया है. इसी गुस्से में उन्होंने बुलडोजर से व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घर तोड़ दिए. यह घटना गुजरात के भरूच जिले के करेली गांव में 21 मार्च को हुई.

क्या है पूरा मामला

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 21 मार्च की रात फूलमाली समुदाय के छह घरों को बुल्डोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया. इनमें महिला के साथ फरार व्यक्ति का घर भी शामिल है. उन्होंने बताया कि महिला आणंद जिले के अंकलाव तालुका में अपने माता-पिता के घर आई थी. वहीं से वह कथित तौर पर व्यक्ति के साथ फरार हो गई. इसके बाद महिला के माता-पिता ने आणंद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुलडोजर चालक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी हेमंत पधियार, सुनील पधियार, बलवंत पधियार, सोहम पधियार और चिराग पधियार महिला के साथ कथित तौर पर फरार व्यक्ति के घर पहुंचे. उन्होंने उसके परिजनों से कहा कि वे उसे दो दिन के अंदर पेश करें.

कहां कहा है यह मामला

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी 21 मार्च को रात नौ बजे के करीब बुलडोजर लेकर व्यक्ति के घर पहुंचे और शेड, शौचालय और उसके मकान के कुछ हिस्सों को तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने इलाके के छह अन्य घरों को भी आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया.पीड़ित व्यक्ति की मां ने 22 मार्च को वेदाच पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में BSF जवानों के साथ मनाई दीवाली

ये भी पढ़ें: ’15-20 साल तक देश की सत्ता पर किसी का नंबर नहीं लगने वाला’, राज्यसभा में बोले अमित शाह

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button