देश

बेंगलुरु के हॉस्टल में लड़की की बेहरमी से हत्या करने वाला आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई थी.


बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय युवती की हॉस्टल में बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने The Hindkeshariसे इस खबर की पुष्टि की. जानकारी के अनुसार आरोपी को मामले की जांच के लिए शहर लाया जा रहा है. हाल ही में बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित एक ‘पेइंग गेस्ट’ में रहने वाली कृति कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या 23 जुलाई की रात को की गई थी. हमलावर ने कमरे में घुसकर कृति कुमारी को मार डाला था. कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थी और वह शहर में एक निजी कंपनी में काम करती थी. 

हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति उसपर चाकू से हमला करते हुए देख रहा था. वीडियो में एक व्यक्ति पॉलीथीन बैग पकड़े हुए ‘पेइंग गेस्ट’ में घुसता है. वह दरवाजा खटखटाता है तथा कुछ देर बाद महिला को घसीटकर बाहर निकालता दिखाई देता है. पीड़िता हमले का विरोध करती है, लेकिन हत्यारा उसे पकड़कर गला रेत देता है और वहां से भाग जाता है. शोर-शराबा सुनकर इमारत में मौजूद अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं लेकिन वे उसे बचा नहीं पातीं. लोगों ने तुरंत पुलिस को इस हमले की सूचना दी.

सूत्रों के अनुसार, आरोप कृति कुमारी के हॉस्टल में रहने वाली रूममेट का बॉयफ्रेंड है. आरोपी और रूममेट दोनों बेरोजगार है और इसको लेकर इनके बीच अक्सर झगड़ते होते रहते थे. अक्सर, जब लड़ाई बहुत बढ़ जाती थी, तो कृति कुमारी बीच-बचाव करती थी. कृति ने अपनी रूममेट को आरोपी से दूरी बनाने की सलाह दी थी.  सूत्रों ने बताया कि इससे वह भड़क गया और उसने कृति की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें :-  The HindkeshariProfit Channel लॉन्च- देखें कारोबार जगत की तमाम छोटी बड़ी हलचल और कहां निवेश होगा बेहतर

ये भी पढ़ें- पोस्टर पर शहीद बेटे का फोटो चूमने लगी मां… करगिल की बरसी पर इस तस्वीर ने कलेजा चीर दिया

Video : जानिए कैसे Maharashtra Cyber ने मिनटों में बचाए 30 Crores ?



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button