Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

अपनों-सा प्यार, गले लगाकर दुलार… रेखा का सुषमा से था अलग ही नाता; बहुत कुछ कहती है ये तस्वीर


नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुना गया. वो दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की महिला सीएम रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता की सुषमा स्वराज के साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस तस्वीर में सुषमा स्वराज ने रेखा गुप्ता को गले लगाया हुआ और प्यार से गालों को सहलाते हुए पुचकार रही हैं. बताया जा रहा है कि रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज के काफी करीबी थीं और उनसे ही राजनीति के कई गुर सीखे हैं.

दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता से पहले फिलहाल आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी महिला मुख्यमंत्री थीं. 43 साल की उम्र में दिल्ली की सबसे कम उम्र की सीएम बनीं आतिशी 141 दिनों तक इस पद पर रहीं. वहीं उनसे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार दिल्ली की कमान संभालीं. सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने 12 अक्टूबर 1998 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. हालांकि, सिर्फ 52 दिन वो इस पद पर रह सकीं.

Latest and Breaking News on NDTV

रेखा गुप्ता, दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति में कदम रखा. 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष बनीं, जहां उन्होंने छात्रों के मुद्दों को सक्रिय रूप से उठाया.

यह भी पढ़ें :-  Death Anniversary : सुषमा स्वराज को बेटी बांसुरी ने किया याद, क्या आप जानते हैं उनके बारे में ये खास बातें

2007 में उत्तरी पीतमपुरा से चुनी गईं पार्षद

साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुने जाने के बाद, उन्होंने क्षेत्र में पुस्तकालय, पार्क और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं के विकास पर काम किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा गुप्ता 2003-04 में भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई से जुड़ीं और यहां सचिव पद पर रहीं. इसके बाद 2004 से 2006 तक उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव के तौर पर जिम्मेदारी निभाई.

Latest and Breaking News on NDTV
  • 2007: उत्तर पीतमपुरा से पार्षद बनीं
  • 2007-09: एमसीडी में महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की दो साल तक अध्यक्ष रहीं
  • 2009: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रहीं 
  • 2010: भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य की जिम्मेदारी दी.

2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में नहीं मिली थी सफलता

रेखा गुप्ता को 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से चुनाव में उतारा गया था. जहां 2015 में उन्हें आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी ने करीब 11 हजार वोटों से हराया, तो वहीं 2020 में उनकी हार का अंतर 3400 वोट के करीब रह गया था. हालांकि, 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने वंदना कुमारी को बड़े अंतर से हरा दिया.

महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए “सुमेधा योजना” जैसी पहल

रेखा गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी रही हैं. महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए, उन्होंने “सुमेधा योजना” जैसी पहल शुरू की, जिसने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता की. महिला कल्याण और बाल विकास समिति की प्रमुख के रूप में, उन्होंने महिलाओं के लिए सशक्तिकरण अभियान का नेतृत्व किया. रेखा गुप्ता दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव और इसकी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इन भूमिकाओं में, उन्होंने हाशिए पर पड़े समुदायों और महिलाओं के कल्याण के लिए कई अभियान चलाए. सामाजिक कार्यों के प्रति उनका समर्पण और योगदान उनके नेतृत्व गुणों को उजागर करता है. उनका पारिवारिक जीवन समाज सेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है, जहां देशभक्ति और परोपकार के मूल्यों को बहुत महत्व दिया जाता है. रेखा गुप्ता हमेशा राजनीति और समाज दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सबसे आगे रही हैं. उनका जीवन प्रेरणा और समाज सेवा का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें :-  45 रुपए स्कॉलरशिप, पुराना स्कूटर, 30 साल तक किसी दुकान पर नहीं चढ़े... 'विज्ञान रत्न' के जीवन पर एक नजर

पहली बार की विधायक होने के बावजूद चुनी गईं मुख्यमंत्री

खुद को लगातार बेहतर बनाने का उनका जुनून इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने 2022 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. पार्टी में उनकी गहरी पैठ इसी बात से उजागर होती है कि पहली बार की विधायक होने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तीकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”

ये भी पढ़ें : रेखा गुप्ता ने दिल्ली LG से की मुलाकात, पेश किया सरकार बनाने का दावा; कल दोपहर लेंगी शपथ

ये भी पढ़ें : रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान, बीजेपी की दिनभर चली बैठकों के बाद कैसे लगी मुहर, जानें 10 बड़ी बातें



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button