देश

आखिरी आदमी तक पहुंचा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ : The Hindkeshariसे बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट पर The Hindkeshariको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया था. अंतरिम बजट  (Interim Budget 2024) के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से The Hindkeshariनेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia)  ने खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी आदमी तक पहुंचा है और लाभार्थी खुद बताते हैं कि उनको फायदा मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें

साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 10 सालों से अपनी सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मेहनत कर रही है. सरकार सिर्फ घोषाणाएं नहीं कर रही बल्कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर काम भी कर रही है. जनता जानती है कि जो योजनाएं हम तक पहुंची है, वह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट तरीके से पहुंचीं… किसी तरह लीपापोती नहीं थी. इसलिए जनता सरकार को लगातार समर्थन दे रही है.

“नौकरी का मतलब दफ्तर में काम ही नहीं…” : वित्त मंत्री ने बताया मोदी सरकार में कैसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत?

“जनता को मिल रहा योजनाओं का लाभ”

वित्त मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को भी इस बात का विश्वास है कि जो योजनाएं सरकार ने उनके हित में लॉन्च की हैं वह उन तक पहुंच रही हैं. अगर लाभार्थी खुद बोलता है कि उसे योजना का फायदा मिला है तो उसके अलग-बगल के जिन लोगों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है उनको भीकॉन्फिडेंस आता है. उनको समझ आता है कि ये सरकार बोलती है और करके दिखाती है.क्यों कि सबको लाभ मिल रहा है. 

“इस बार भी जनता का आशीर्वाद ंमिलेगा”

वित्त मंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने की वजह से ही पीएम मोदी के कार्यक्रमों में इस तरह के लाभार्थी खुद आकर बताते हैं कि कि उनको योजनाओं का फायदा, जैसे घर, बिजली, पानी और अकाउंट में सीधे पैसा भी मिला है. योजना के तहत दिए जा रहे पूरे 1 हजार रुपए सीधे उनको अकाउंट में पहुंचे हैं.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो भी योजना जनता के हित में लॉन्च हुई, उसका फायदा सचमुच जनता को मिला है, इसी वजह से सरकार में कॉन्फिडेंस है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता का आशीर्वाद पहली बार मिला और फिर दूसरी बार भी मिला और अब भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें :-  "किसी गलत काम का कोई सबूत नहीं...", एयर इंडिया-इंडियन एयरलाइन्स विलय केस पर CBI की 'क्लोज़र रिपोर्ट'

“बजट में इस बात पर दिया गया खास ध्यान”

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता में अटूट विश्वास की वजह से सरकार को कॉन्फिडेंस और भी बढ़ जाता है. वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया था कि कंसल्टेशन इस बजट में करने का कोई फायदा नहीं, इसे जुलाई के बजट में करना ठीक रहेगा. इस बात पर खास चर्चा की गई कि सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कितना अमाउंट दिया गया और जनता को सीधे कितना पहुंचा, उससे उनका जीवन कितना बेहतर हुआ, इस बात को ध्यान में रखकर ही बजट का स्टेटमेंट होना चाहिए. वित्त मंत्री ने कहा कि लाभार्थी ये जानते हैं कि हमने जो वादा किया उसे पूरा भी किया है. 

 Exclusive : PM मोदी के नेतृत्व में अटूट विश्वास, तीसरी बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद – The Hindkeshariसे बोलीं वित्त मंत्री

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button